Sidhi News: तालाब में डूबने से तीन सगे भाई बहन की हुई मौत,परिवार में छाया मातम
मझौली
Sidhi News
सीधी जिले जिले से बड़ी खबर आ रही है तीन सगे भाई बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई दुखद घटना से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है , माता-पिता का रो रो कर हुआ बुरा हाल
Sidhi News
सीधी जिले के थाना क्षेत्र मझौली के पुलिस चौकी मड़वास अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरिहा के संमदा फार्म में बने तालाब 54 नंबर पर तीन सगे भाई बहनों के डूबने से मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छा गया एवं माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झपरी निवासी मोहन प्रजापति के तीन बच्चे जिनमें बड़ी पुत्री दाऊ प्रजापति उम्र 12 वर्ष,दूसरी पुत्री राखी प्रजापति उम्र 9 वर्ष एवं छोटा पुत्र छोटू प्रजापति उम्र 6 वर्ष यह तीनों अपने माता-पिता के साथ महुआ बीनने गए हुए थे। दोपहर करीब 2 से 3 के बीच में नहाने के लिए समदा के 54 नंबर तालाब पर गए जहां नहाते हुए पानी में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई।परिजनों द्वारा कुछ घंटे बाद बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन गांव और मोहल्ले में नहीं मिले।
Sidhi News
तभी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा तालाब में डूबे हुए बच्चों को देखा गया तब परिजनों द्वारा पुलिस चौकी मड़वास को सूचना दी गई।सूचना उपरांत पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर मर्ग कायम करते हुए विवेचना में लिया गया है.रात्रि हो जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका है।
0 टिप्पणियाँ