LPG Gas Price: पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब LPG गैस के दाम भी बढ़े,यहां जान लीजिए कितने रुपए की हुई बढ़ोतरी

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

LPG Gas Price: पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब LPG गैस के दाम भी बढ़े,यहां जान लीजिए कितने रुपए की हुई बढ़ोतरी



LPG Gas Price: पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब LPG गैस के दाम भी बढ़े,यहां जान लीजिए कितने रुपए की हुई बढ़ोतरी



LPG Gas Price: पेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG गैस के दाम भी 50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. कीमतों में बढ़ोतरी का एलान करते हुए मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे.

आज ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में भी 2 रुपये की बढ़ोतरी की है. आपको बता दें, एलपीजी गैस और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी.

सरकार ने क्या कहा?

सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार 8 अप्रैल 2025 से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की जा रही है. यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और नॉन-उज्ज्वला यानी सभी उपभोक्ताओं पर लागू होगी. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत गरीब औरतों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है, ताकि उन्हें साफ-सुथरा खाना पकाने का ईंधन यानी एलपीजी मिल सके. इस योजना का फायदा ग्रामीण इलाकों की गरीब महिलाओं को दिया जाता है. अब नई कीमतों के अनुसार, उज्ज्वला योजना और अन्य उपभोक्ताओं, दोनों को गैस सिलेंडर के लिए 50 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.

हरदीप सिंह पुरी ने क्या कहा?

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी. उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों के लिए अब गैस सिलेंडर की कीमत 500 से बढ़कर 550 रुपये हो जाएगी, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को अब 803 की जगह 853 रुपये चुकाने होंगे. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह फैसला स्थायी नहीं है और इसकी समीक्षा हर 2 से 3 हफ्ते में की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि पेट्रोल और डीजल पर जो एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है, उसका बोझ आम लोगों पर नहीं डाला जाएगा. यह बढ़ोतरी तेल कंपनियों को हुए 43,000 करोड़ के घाटे की भरपाई के लिए की गई है, जो उन्हें गैस बेचने में हुआ है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ