रामनवमी पर रघुवंशी समाज ने भव्यतापूर्वक मनाया श्रीराम जन्मोत्सव

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रामनवमी पर रघुवंशी समाज ने भव्यतापूर्वक मनाया श्रीराम जन्मोत्सव


रामनवमी पर रघुवंशी समाज ने भव्यतापूर्वक मनाया श्रीराम जन्मोत्सव

- धूमधाम से निकली शोभायात्रा, समाज जनों में नजर आया अपार उत्साह

भोपाल।
 राम नवमी पर 6 अप्रैल को रघुवंशी समाज द्वारा राजधानी में श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भव्य शोभायात्रा के आयोजन के साथ विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें शामिल
 मध्य प्रदेश के कई जिलों के रघुवंशी समाज के लोग शामिल हुए जिसमें बैतूल, विदिशा, नर्मदापुरम, सिलवानी , अशोकनगर, गुना, कोलारस , शिवपुरी , छिंदवाड़ा , एवं अन्य जिला के लोग शामिल रहे रघुवंशी समाजजनों में अपार उत्साह नजर आया। मंदिरों में पूजा, आरती, सुंदरकांड पाठ और भजन कीर्तन में रघुवंशी समाजजन पूर्ण श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ शामिल हुए। कई जगहों पर भगवान राम का विशेष श्रृंगार किया गया। समाज के सुजीत रघुवंशी ने बताया कि समाज की ओर से दोपहर 3 बजे भदभदा रोड, जवाहर चौक स्थित रघुकुल भवन से शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा रोशनपुरा,टीटी नगर होते हुए रवींद्र भवन पहुंची। इसमें भगवान राम की झांकी, भगवा ध्वज और ढोल शामिल रहे। रवींद्र भवन के हंसध्वनि सभागार में शाम 5.30 बजे गणेश वंदना के बाद श्रीलयम नाट्यश्री ग्रुप द्वारा श्रीराम स्तुति की नाट्य प्रस्तुति दी गई। यहां दिल्ली के कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया। शाम 7 से 9 बजे तक प्रसिद्ध गायक अनूप जलोटा के भजनों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक व यादगार बना दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ