सीधी में बच्चों से भरी स्कूल वैन में तोड़ फोड़, चीखते चिल्लाते रहे बच्चे,गाड़ी के शीशे तोड़े

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी में बच्चों से भरी स्कूल वैन में तोड़ फोड़, चीखते चिल्लाते रहे बच्चे,गाड़ी के शीशे तोड़े



सीधी में बच्चों से भरी स्कूल वैन में तोड़ फोड़, चीखते चिल्लाते रहे बच्चे,गाड़ी के शीशे तोड़े  


Sidhi News 
सीधी जिले से एक भयावह घटना सामने आई है। जहां असामाजिक तत्वों ने दिनदहाड़े बच्चों से भरी स्कूल वैन पर हमला कर दिया, गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और चालक को बेरहमी से पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मासूम बच्चे दहशत में चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं। 


घटना का पूरा विवरण

28 मार्च 2025 की शाम करीब 5:30 बजे फरियादी ओमप्रकाश गुप्ता इंडियन एक्सीलेंसी पब्लिक स्कूल, नेबूहा की स्कूल वैन (MP53 CA81470) से बच्चों को छोड़ने जा रहे थे। जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम मशुरिहा के पास सड़क पर राजा साकेत और चरकू साकेत नाम के दो युवक नशे की हालत में अपनी मोटरसाइकिल गिराए पड़े थे। जब वैन चालक ने उनसे रास्ता साफ करने को कहा, तो दोनों हमलावर भड़क गए, गाली-गलौच की और वैन पर हमला बोल दिया।
आरोपियों ने वैन के सामने, अगल-बगल और पीछे के शीशे तोड़ दिए, बोनट पर हमला किया, गाड़ी की लाइट, वाइपर, हॉर्न और हैंडब्रेक तक क्षतिग्रस्त कर दिए। जब चालक ने विरोध किया, तो उसे गाड़ी से घसीटकर लात-घूंसों और पत्थरों से पीटा।


वैन के अंदर बैठे चीखते चिल्लाते रहे मासूम

सबसे भयावह बात यह है कि हमले के दौरान वैन में छोटे-छोटे मासूम बच्चे मौजूद थे, जो दहशत में चीखते-चिल्लाते रहे।सबसे बड़ा सवाल यह है कि कानून-व्यवस्था का क्या हाल हो गया है, अपराधी अब बच्चों तक की सुरक्षा का लिहाज नहीं करते?
स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया गया, लेकिन तब तक हमलावर जान से मारने की धमकी दे चुके थे।
 बेहद मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक स्कूल वैन में छोटे छोटे मासूम बच्चे चीखते चिल्लाते नजर आ रहे हैं और कुछ लोग नशे की हालत में उसी वैन पर हमला करते कांच तोड़ते और गाली-गलौच करते नजर आ रहे हैं। मामला चाहे जो रहा हो लेकिन ऐसा कृत्य करने वालों को क्या महज कागजी कानून से शांत किया जा सकता है, क्या इन को सबक सिखाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं है।

सीधी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया 

सीधी पुलिस ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि स्कूल वैन में तोड़ फोड़ करते एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जो दिनांक 28.03.2025 का थाना जमोड़ी अंतर्गत ग्राम मसुरीहा का हैं. घटना की सूचना डायल 100 पर प्राप्त होने पर तत्काल जमोड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर तोड़ फोड़ करने वाले आरोपी राजा साकेत एवं चरकू साकेत को बीएनएसएस की धारा 170, 126 एवं 135(3) के तहत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जाकर जेल निरुद्ध कराया गया है. मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर दिनांक 28.03.2025 को ही थाना जमोड़ी में धारा 296, 115(2), 351(2), 351(3), 324(4), 3(5) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है.मामले में सम्पूर्ण वैधानिक कार्यवाही की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ