नवविवाहिता का फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप
मझौली
Sidhi Crime News
भुईमाड़ थाना अंतर्गत ग्राम गेवटा में एक नवविवाहिता का फंदे पर लटकता शव मिला , ग्राम लेंडुआ चौकी मड़वास की निवासी ज्योती साकेत पिता गोरेलाल साकेत उम्र 20 वर्ष की शादी 6 मार्च 2024 को अजय साकेत ग्राम गेवटा थाना भुईमाड़ से हुई थी, जिसका फंदे पर लटकता शव 31 मार्च 2025 को लगभग रात करीबन 12 से 1 बजे को मिला,मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर भुईमाड़ पुलिस एवम नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच स्थल पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
Sidhi Crime News
मायके पक्ष वालों ने हत्या का लगाया आरोप
मृतिका के पति ने मायके में फोन के माध्यम से सुबह 6 बजे जानकारी दी ज्योति की मौत हो गई है जिसकी जानकारी मिलते ही मृतिका के माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है ,मां बेहोश हो जाती है. मौत की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम पसरा है,
मृतिका के माता पिता एवम दादी ने बताया कि मेरी बेटी की शादी पिछले साल 6 मार्च 2024 में अजय साकेत के साथ हुई थी मायके वालों ने मृतिका के पति अजय और सास पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी बेटी को मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिए हैं. और भुईमाड़ पुलिस भी सही कार्यवाही नहीं कर रही है,
मौके पर मिला सुसाइड नोट
मृतिका के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है जिसका पुलिस गहनता से जांच कर रही है ,वहीं मृतिका के माता पिता ने बताया जो सुसाइड नोट मिला है वह फर्जी है पुलिस बता रही है तुम्हारी बेटी आत्महत्या कर ली है लेकिन मेरी बेटी आत्महत्या नही की ओ फर्जी सुसाइड नोट है किसी ने लिखकर कमरे में रखा था.मामला चाहे जो कुछ भी यह जांच का विषय है,घटना की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।
0 टिप्पणियाँ