पेट में उठा दर्द तो युवक ने YouTube देखकर खुद ही कर डाला अपना ऑपरेशन, 11 टांके लगाकर पहुंचा अस्पताल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पेट में उठा दर्द तो युवक ने YouTube देखकर खुद ही कर डाला अपना ऑपरेशन, 11 टांके लगाकर पहुंचा अस्पताल



पेट में उठा दर्द तो युवक ने YouTube देखकर खुद ही कर डाला अपना ऑपरेशन, 11 टांके लगाकर पहुंचा अस्पताल


मथुरा के वृंदावन से एक हैरान करने वाला मामला आया है। यहां सुनरख गांव के एक युवक ने खुद का ही ऑपरेशन कर डाला। लंबे समय से पेट दर्द से परेशान युवक ने इस कारनामे को YouTube देखकर अंजाम दिया।
Mathura News
इतना ही नहीं ऑपरेशन के बाद शख्स ने खुद को 11 टांके भी लगा लिए। दिक्कत और बढ़ जाने पर युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की गंभीरता देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है।
Mathura News
सुनरख गांव का रहने वाला 32 वर्षीय राजा बाबू पिछले कई दिनों से पेट दर्द से परेशान था। कई बार इलाज कराने के बाद भी उसे आराम नहीं हुआ था। ऐसे में उसने यू-ट्यूब से पेट के ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले जरूरी चीजों की जानकारी ली और मेडिकल स्टोर से सर्जिकल ब्लेड, बेहोशी का इंजेक्शन, टांके लगाने की सुई आदि ले आया।
Mathura News
बुधवार दोपहर को घर पर ही राजा ने इंजेक्शन लाकर खुद को सुन्न किया और फिर सर्जिकल ब्लेड से अपना पेट चीर दिया। पेट का ऑपरेशन करने के बाद उसने प्लास्टिक के धागे से 11 टांके लगा लिए। एनेस्थिसिया का असर कम होने पर उसकी तकलीफ बढ़ गई और आनन-फानन में उसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने फर्स्ट एड देने के बाद राजा को आगरा एसएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
Mathura News
डॉक्टरों ने युवक को किया रेफर

शून्य करने के इंजेक्शन का दर्द कम होने पर युवक को दर्द अहसास हुआ. इसके बाद युवक ने परिजनों को सारी बात की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. युवक का कारनामा देखकर डॉक्टर भी हैरान नजर आए, युवक की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा रेफर किया गया.
Mathura News
घायल युवक राजा के परिजन ने बताया कि लगभग 18 साल पहले इनका अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था. पिछले काफी समय से वह पेट में दर्द की शिकायत कर रहा था, डॉक्टर को काफी दिखाने के बाद भी उसे आराम नहीं मिला, वह दर्द से काफी दिन से परेशान था और उसने खुद ही ऑपरेशन करने का कदम उठाया. वहीं इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि युवक की इस हरकत से पेट के अंदर संक्रमण फैल सकता है, फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ