Sidhi: एक से चार अप्रैल तक सभी स्कूलों में मनाया जाएगा प्रवेश उत्सव, सीधी कलेक्टर ने जारी किए दिशा निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi: एक से चार अप्रैल तक सभी स्कूलों में मनाया जाएगा प्रवेश उत्सव, सीधी कलेक्टर ने जारी किए दिशा निर्देश


एक से चार अप्रैल तक सभी स्कूलों में मनाया जाएगा प्रवेश उत्सव, सीधी कलेक्टर ने जारी किए दिशा निर्देश


जिले के प्रभारी मंत्री के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय आयोजन सीएम राइज स्कूल सीधी में

सीधी
 स्कूल चले अभियान अंतर्गत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय आयोजन सीएम राइज स्कूल सीधी में होगा। सांसद डॉ राजेश मिश्रा और विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।

 इस अभियान के तहत सभी स्कूलों में 1 से 4 अप्रैल 2025 तक प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा जारी आदेशानुसार एवं श्री अंशुमन राज सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पवन कुमार सिंह एवं डीपीसी श्री राजेश तिवारी द्वारा पूरे जिले में 1से 4 अप्रैल तक प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जाना है।
Sidhi News:
  प्रथम दिवस शाला स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सांसद, विधायक, शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता के लिए उन्हें आमंत्रित किया जाएगा। शाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं को अतिथियों के द्वारा निरूशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित की जाएगी। ग्राम बसाहट के बाहर रह रहे चिन्हित बच्चों का नामांकन एवं उनके अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत किया जाएगा। सभी शालाओं में विशेष मध्यान भोजन का आयोजन किया जाएगा। 
Sidhi News:
 स्कूल चले हम अभियान के दूसरे दिन शालाओं में भविष्य से भेंट कार्यक्रम होगा जिसमें जनप्रतिनिधियों, समाज में विभिन्न क्षेत्रों में प्रसिद्ध प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसी दिन स्थानीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ी,साहित्यकार, कलाकार, मीडिया संचार मित्र, पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ शासकीय अधिकारियों आदि के मध्य कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रचार किया जाएगा।आमंत्रित व्यक्ति इस दौरान स्वेच्छा से विद्यार्थियों को शाला उपयोगी वस्तुएं भेंट कर सकेंगे। स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत तृतीय दिवस को विद्यालय स्तरीय संस्कृति एवं खेलकूद गतिविधियों पर पालकों के साथ सांस्कृतिक एवं खेलकूद की गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसी दिन साल में उपस्थित विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं शासकीय योजनाओं के बारे में विद्यालय स्टाफ द्वारा पालकों को स्कूल शिक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। पिछले शैक्षणिक सत्र में जिन विद्यार्थियों की 85 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति रही है उनके पालकों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
Sidhi News:
हार के आगे जीत है


स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत 4 अप्रैल को श्हार के आगे जीत है। ध्येय के माध्यम से वर्ष 2025 की परीक्षा में कक्षा नहीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय में पुनः प्रवेश के लिए अभिभावकों को इन बच्चों की आगे की पढ़ाई के लिए समझाइए दी जाएगी। इसी दिन शाला प्रबंधन और विकास समिति की बैठक भी होगी। बैठक में नए शैक्षणिक सत्र में अनामांकित बच्चों का विद्यालय में शतप्रतिशत नामांकन एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए समिति के सदस्यों के साथ कार्य योजना बनाकर उसके क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ