Sidhi News: सड़क दुर्घटनाओं के कारण जन हानि होना दुर्भाग्यपूर्ण -सांसद डॉ. राजेश मिश्रा
Sidhi News
सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली जनहानि एवं धन हानि को दुर्भाग्यपूर्ण क्षति बताते हुए सांसद ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सांसद ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के कारण प्रतिवर्ष हम कई बहुमूल्य जिन्दगियों को खो देते हैं। कई परिवारों के ऊपर जीवन यापन का संकट खड़ा हो जाता है। कई बार सड़क दुर्घटनाओं के कारण कानून एवं व्यवस्था का संकट भी खड़ा हो जाता है।
Sidhi News
सांसद डॉ मिश्रा ने गत तीन वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में, उनसे मृत्यु तथा घायलों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सांसद ने जिले के सभी दुर्घटना प्रभावित ब्लैकस्पॉट को चिन्हांकित कर उनके सुधारात्मक उपायों के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सांसद ने कहा कि नलजल योजनाओं तथा अन्य निर्माण कार्यों के कारण यदि रोड़ खराब होती है तो संबंधित एजेन्सी उसमें सुधार कार्य करायेगी। सांसद ने भारी वाहनों के कारण प्रधानमंत्री सड़कों की स्थिति खराब होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित एजेन्सियों को कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।
Sidhi News
सांसद ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के कारण हमें गौवंश की भी हानि हो रही है। गौवंश की सुरक्षा के दृष्टिगत गौ-शालाओं तथा गौ-विहारों का व्यवस्थित संचालन किया जाए। सभी निराश्रित गौ-वंश को गौ-शालाओं में भेजने की व्यवस्था करें।
Sidhi News
सांसद ने यातायात नियमों के विषय में तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जानकारी देने सतत रूप से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। सांसद ने कहा कि इस अभियान में जनप्रतिनिधियों तथा समाज के गणमान्य एवं प्रबुद्ध नागरिकों को भी जोड़े। सांसद ने बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट लगाए, नशा करके वाहन चलाने वालों तथा अन्य यातायात नियमों को तोड़ने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सांसद ने कहा कि सड़क सुरक्षा उनके लिए महत्वपूर्ण है इसलिए सड़कों के सुदृढ़ीकरण तथा प्रमुख मार्गाे विशेषकर सीधी टिकरी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सांसद ने घायलों को त्वरित उपचार मुहैया कराने 108 एम्बुलेंस सेवा तथा ट्रामासेंटर को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं।
Sidhi News
विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने अपने क्षेत्र के दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी देते हुए उनमें सुधारात्मक उपाय करने को कहा है। विधायक ने टिकरी मार्ग के साथ-साथ नारायणपुर घाटी में आवश्यक सुधार कार्य प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने स्पीड ब्रेकर का निर्माण करते समय सुरक्षा मानकों का पालन करने को कहा है।
Sidhi News
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने सभी संबंधित विभागों को दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कार्यवाही कर एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि आगामी बैठक तीन माह में आयोजित की जावेगी। इसके पूर्व सभी संबंधित विभाग की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तथा कार्ययोजना प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
Sidhi News
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष काजल वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशुतोष सिंह भदौरिया सहित समिति के सदस्य एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ