ऐ सिपाही, ऐ दीपक! गाना बजेगा, ठुमका लगाना पड़ेगा वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे",RJD नेता का पुलिसकर्मी को धमकी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे होली के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह एक पुलिसकर्मी को बुलाकर नाचने का फरमान सुना रहे हैं।
तेज प्रताप कहते हैं, "ऐ सिपाही, ऐ दीपक! गाना बजेगा, ठुमका लगाना पड़ेगा। बुरा मत मानो, होली है। अगर नहीं नाचे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे।" तेज प्रताप के कहने पर सिपाही दीपक ने सबके सामने डांस किया।
तेज प्रताप के 'होली फरमान' पर सियासत गरम
तेज प्रताप के इस वीडियो पर सियासत तेज हो गई है। जदयू नेता राजीव रंजन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जंगलराज का दौर खत्म हो चुका है, लेकिन लालू जी के प्रथम युवराज की हरकतें अब भी नहीं बदली हैं। एक पुलिसकर्मी को नाचने का आदेश देना और न मानने पर कार्रवाई की धमकी देना शर्मनाक है। बिहार बदल चुका है, अब ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।"
भाजपा ने किया पलटवार
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी तेज प्रताप पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "पहले पिता के राज में कानून को अपने इशारे पर नचाते थे, अब बेटा पुलिसकर्मियों को नचाने पर उतर आया है। सत्ता से बाहर होते हुए भी धमकी दे रहे हैं, अगर गलती से भी सत्ता में आ गए, तो कानून के रक्षकों को कठपुतली बना देंगे। यह ट्रेलर है, ऐसे लोगों को सत्ता से दूर रखना जरूरी है।"
तेज प्रताप यादव के वीडियो के बाद विवाद गहराता जा रहा है। हालांकि, राजद की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सियासी गलियारों में इस मुद्दे पर लगातार बहस जारी है।
0 टिप्पणियाँ