MP News: मऊगंज जिले में पुलिस टीम पर हमला,तहसीलदार सहित कई पुलिसकर्मी घायल, ASI की मौत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: मऊगंज जिले में पुलिस टीम पर हमला,तहसीलदार सहित कई पुलिसकर्मी घायल, ASI की मौत



MP News: मऊगंज जिले में पुलिस टीम पर हमला,तहसीलदार सहित कई पुलिसकर्मी घायल, ASI की मौत


मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में एक युवक को पिटाई से बचाने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। लोगों की पिटाई से जहां युवक की मौत हो गई वहीं, लोगों के हमले में एक एएसआई की भी जान चली गई।

लोगों के हमले में तहसीलदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बनाकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही उसे बचाने पहुंचे थाना इंचार्ज समेत पुलिस की टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। लोगों के हमले में एक एएसआई की मौत हो गई है, जबकि तहसीलदार सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। मामला दो महीने पहले हुए एक सड़क हादसे से जुड़ा है। हादसे में अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई थी। आदिवासी परिवार ने इसे हादसा न मानते हुए सनी द्विवेदी नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया था। आदिवासी परिवार ने सनी द्विवेदी की पीट-पीटकर मार डाला।

युवक की पिटाई की सूचना पर जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो लोगों ने पुलिसवालों पर हमला बोल दिया। कई पुलिसकर्मियों को भी आरोपियों ने बंधक बना लिया। घटना के बाद इस कदर बवाल मच गया कि मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमनगरी के गड़रा गाव में 2 महीना पहले अशोक कुमार आदिवासी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। आदिवासी परिवार के लोगों ने इसे हत्या बताते हुए सनी द्विवेदी पर हत्या का आरोप लगाया था। यह हादसा उस वक्त हुआ था जब तेज रफ्तार बाइक दो महीने पहले बने पुल से टकरा गई थी। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त वहां पर कोई मौजूद नहीं था।

घटना के बाद से इस मामले में काफी गहमा गहमी चल रही थी। इसी बीच होली के त्योहार का फायदा उठाते हुए आदिवासी परिवार के लोगों ने सनी द्विवेदी को बंधक बना लिया। उसके बाद उसे कमरे के अंदर बंद करके जमकर पीटा गया। मामले की जानकारी लगने के बाद मौके पर शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। स्थिति को बेकाबू देखकर थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया। इस घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पुलिस फोर्स के साथ कमरे को खुलवाया गया तो देखा कि युवक सनी द्विवेदी की मौत हो चुकी थी।

इस पूरे मामले पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद एक बार फिर से बवाल मच गया। इस बवाल की तैयारी पहले से ही कर ली गई थी। जैसे ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कमरे के अंदर पहुंचे वैसे ही उन पर हमला कर दिया गया। आरोपियों ने डंडे और पत्थर बरसाए। इसमें एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई, जबकि शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय, तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका, मऊगंज थाने में पदस्थ एएसआई बृहस्पति पटेल, एसडीओपी रीडर अंकित शुक्ला, जवाहर सिंह यादव सहित कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया है। वहीं तहसीलदार को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घायल ASI की इलाज के दौरान मौत

मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बंधर बनाकर युवक की पिटाई की सूचना पुलिस को मिली थी। पिटाई की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बंधक बनाए युवक की पहले ही पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कमरे को खुलवाया तो वहां उसकी लाश पड़ी थी। पुलिस को देखकर घबराए आरोपियों ने पुलिसवालों पर भी हमला कर दिया। घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इलाज के दौरान घायल ASI राम चरण गौतम की मौत हो गई। वहीं, हालात को नियंत्रित करने के लिए गांव भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

गांव में धारा 163 लागू

स्थिति को देखते हुए गांव में धारा 163 लगा दी गई है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। फिलहाल स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मी और तहसीलदार का हाल चाल जाना। जिला मुख्यालय सहित रीवा जिले का पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा SAF से अतिरिक्त बल गांव भेजा गया है। प्रभारी आईजी रीवा रेंज सहित कलेक्टर, एसपी, एएसपी और आला अफसर तैनात है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ