हास्य से भरपूर हिंदी फिल्म ‘Have A Nice Day’ जल्द होगी रिलीज़
हास्य और मनोरंजन से भरपूर आगामी हिंदी फिल्म ‘Have A Nice Day’ जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली है। इस फिल्म का निर्माण वासिम खत्री फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म का निर्देशन जयंत गुप्ता द्वारा किया गया है, जो इससे पहले भी कई शानदार प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं।
फिल्म की कहानी और टीम
‘Have A Nice Day’ एक कॉमेडी फिल्म है जो दर्शकों को गुदगुदाने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म को वासिम खत्री ने प्रोड्यूस किया है, वहीं अभय आनंद सिंह ने एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है। फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर और सह-लेखक अक्षय श्रृंगारपुरे हैं, जबकि सिनेमेटोग्राफी की ज़िम्मेदारी अंकुश गुप्ता ने संभाली है।
कलाकारों की शानदार टीम
फिल्म में मुख्य भूमिका में वासिम खत्री और रिया कपूर नजर आएंगे। इनके अलावा सहायक भूमिकाओं में अक्षय कौवे, अंशिका मिश्रा, और अनिल कुमार शर्मा दिखाई देंगे।
क्या खास है इस फिल्म में?
इस फिल्म की कहानी आम जिंदगी की हास्यपूर्ण घटनाओं को बड़े दिलचस्प अंदाज़ में पेश करेगी। इसकी दिलचस्प पटकथा और मज़ेदार संवाद दर्शकों को खूब पसंद आने वाले हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और निर्देशन इसे एक बेहतरीन अनुभव बनाने वाले हैं।
कब और कहां होगी रिलीज़?
फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसकी पहली झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर नज़र बनाए रखें। ‘Have A Nice Day’ आपको हंसाने और भरपूर मनोरंजन देने के लिए तैयार है!
0 टिप्पणियाँ