स्वामी विवेकानंद एकेडमी का जारी हुआ परीक्षा परिणाम, आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षाफल घोषणा समारोह कार्यक्रम
मझौली
जिले के मझौली जनपद शिक्षा केंद्र अन्तर्गत छुही (ताला)
स्थित स्वामी विवेकानंद एकेडमी हाई स्कूल छुही में विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक के साथ आज 31 मार्च 2025, दिन- सोमवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। जिसमें हाल ही में राज्य शिक्षा केंद्र म.प्र. द्वारा जारी किये गए कक्षा- 5 व 8 के वार्षिक बोर्ड परीक्षा परिणामों के साथ-साथ विद्यालय में संपन्न हुए अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा परिणामों की घोषणा की गयी| विद्यालय स्तर पर परीक्षा परिणामों की घोषणा के साथ-साथ विद्यालय के अपने वेबसाइट svachhuhi.com के माध्यम से भी परीक्षाफल प्रसारित किये गए व समस्त उपस्थित विद्यार्थियों व अभिभावकों को प्रोजेक्टर स्क्रीन पर दिखाकर अवगत कराया गया|विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा| विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया| विद्यालय से कक्षा नर्सरी में प्रथम स्थान आर्ची बैस (78.80%), द्वितीय स्थान विशाल सिंह (78.00%) व तृतीय स्थान अंकुर गुप्ता (77.40%) ने अर्जित किए| कक्षा एलकेजी में प्रथम स्थान आदर्श कु. दीवान व अर्पिता दीवान (91.00%) व तृतीय स्थान विद्यांशी सोनी (90.80%) ने अर्जित किए| कक्षा यूकेजी में प्रथम स्थान अभ्युदय सिंह नेटी (99.00%), द्वितीय स्थान अंश द्विवेदी (98.20%) व तृतीय स्थान उज्जवल तिवारी (97.60%) ने अर्जित किए| कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान दीवान्सू बैस (88.33%), द्वितीय स्थान देव तिवारी (87.17%) व तृतीय स्थान छमा साहू (86.83%) ने अर्जित किए| कक्षा द्वीतीय में प्रथम स्थान दक्ष गुप्ता (95.43%), द्वितीय स्थान भावना बैस (92.43%) व तृतीय स्थान सुहानी सेन (87.86%) ने अर्जित किए| कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान भाग्य श्री गुप्ता (95.67%), द्वितीय स्थान दिलीप पाण्डेय (87.33%) व तृतीय स्थान आरूषी गुप्ता (84.83%) ने अर्जित किए| कक्षा चतुर्थ में प्रथम स्थान तान्या गुप्ता (94.67%), द्वितीय स्थान ओम गुप्ता (93.83%) व तृतीय स्थान माही गुप्ता (89.33%) ने अर्जित किए| कक्षा पांचवीं में प्रथम स्थान प्रक्रिया तिवारी (90.25%), द्वितीय स्थान अभिमन्यु सोनी (87.00%) व तृतीय स्थान शैलेन्द्र गुप्ता (83.25%) ने अर्जित किए| कक्षा छठवीं में प्रथम स्थान राज गुप्ता (90.43%), द्वितीय स्थान माही गुप्ता (90.00%) व तृतीय स्थान श्रृष्टि बैस (82.43%) ने अर्जित किए| कक्षा सातवीं में प्रथम स्थान स्विंकल विश्वकर्मा (95.17%), द्वितीय स्थान अनन्या गुप्ता (89.83%) व तृतीय स्थान अनीता साहू (89.33%) ने अर्जित किए| कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान कान्हा गुप्ता (89.00%), द्वितीय स्थान निवेदिका सिंह (88.00%) व तृतीय स्थान आयुष तिवारी (87.00%) ने अर्जित किए| कक्षा नौवीं में प्रथम स्थान भूमिका गुप्ता (88.57%), द्वितीय स्थान श्लोक दीक्षित (87.86%) व तृतीय स्थान साक्षी गुप्ता (87.71%) ने अर्जित किए| समस्त शिक्षकगण व अभिभावकों द्वारा सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई| उक्त समारोह के आयोजन में विद्यालय की संचालिका, उप-प्राचार्या सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ व अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहे| परीक्षाफल के आयोजन उपरांत विद्यालय में आगामी सत्र हेतु 1 अप्रैल 2025 को प्रवेशोत्सव का आयोजन होना भी सुनिश्चित किया गया है|
0 टिप्पणियाँ