परमहंस बरचर आश्रम मे वार्षिक भंडारा सम्पन्न,लाखों लोगों ने प्रसाद किया ग्रहण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

परमहंस बरचर आश्रम मे वार्षिक भंडारा सम्पन्न,लाखों लोगों ने प्रसाद किया ग्रहण




परमहंस बरचर आश्रम मे वार्षिक भंडारा सम्पन्न,लाखों लोगों ने प्रसाद किया ग्रहण


सीधी 
सीधी जिला मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ परमहंस आश्रम बरचर मे हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष पंचमी 4 मार्च को वार्षिक भंडारा सम्पन्न हुआ जहां लाखों भक्तों ने बरचर आश्रम पहुंचकर पूज्य स्वामी अड़गड़ानन्द जी महाराज जी के दिव्य छाया चित्र का दर्शन करते हुए भंडारे का प्रसाद ग्रहण किये सुबह से ही दर्शन करने एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने भक्तों का ताँता लग गया दोपहर बाद 2 बजे से लेकर 6 बजे तक रामपुर चौराहे से लेकर आश्रम स्थल तक भारी भीड़ देखी गयी वहीं आश्रम के वरिष्ठ संत वितरागानंद जी महाराज, नारद महाराज जी,सहित अन्य संतजनों द्वारा प्रवचन किया गया जहां भक्तों ने प्रवचन का भी रसपान किया आश्रम से जुड़े भक्तों द्वारा भंडारे को देखते हुए अच्छी व्यवस्था की गयी थी पुरुष जनो एवं महिलाओं के लिए अलग -अलग जगहों पर पंगत की व्यवस्था की गयी थी 

जहां 5 लाख से ज्यादा लोगों ने पंगत मे बैठकर प्रसाद ग्रहण किये साथ ही डाक्टरों द्वारा मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था के भी इंतजाम किये गए थे जहां विभिन्न प्रकारों के उपचारो के लिए डाक्टरों की टीम भी उपस्थित थी पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किये गए थे विभिन्न थानो के थाना प्रभारी पुलिस टीम के सांथ अलग -अलग जगहों पर मौजूद रहें थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस, मड़वास थाना प्रभारी केदार परौहा, यातायात थाना प्रभारी रीता त्रिपाठी टिकरी चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह, पोंडी चौकी प्रभारी, भुईमाड़ थाना प्रभारी, सहित अन्य थानो के थाना प्रभारी दिन भर मौजूद रहें। भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने सीधी जिले एवं म. प्र. के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पंश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब हरियाणा एवं देश के अन्य राज्य के भक्त पहुँचे थे।ज्ञात हो की पूज्य स्वामी अड़गड़ानन्द जी महाराज महाराष्ट्र के पालघर आश्रम मे हैं किन्ही कारणवश इस वर्ष पूज्य स्वामी जी बरचर आश्रम मे नही पहुंच पाए हैं लेकिन इसके बावजूद भी भक्तों मे उनके दर्शन को लेकर उत्साह देखा गया और पूज्य स्वामी अड़गड़ानन्द जी महाराज जी के दिव्य छायाचित्र का ही लोगों ने दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ