महिला दिवस पर मणिका ने रीवा मे दी संगीत की प्रस्तुतियां.

Ticker

Header Ads Widget

महिला दिवस पर मणिका ने रीवा मे दी संगीत की प्रस्तुतियां.



महिला दिवस पर मणिका ने रीवा मे दी संगीत की प्रस्तुतियां. 



सीधी -मणिका संगीत एवम कला संस्कृति संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2025 को म. प्र. के रीवा जिले मे उत्कृष्ट महिला सम्मान समारोह के अवसर पर कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में जनजाति आनंद उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उद्बोधन भी दिया रीवा शहर के गणमान्य जन प्रतिनिधि सांसद, विधायक संत महात्मा उत्कृष्ट महिला कलाकार आदि मौजूद थी उक्त कार्यक्रम मे मध्य प्रदेश के कई जिलों से आए महिला कलाकारों को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा सम्मानित भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ