सर्रा के वृहद स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा मरीजों का सैलाब

Ticker

Header Ads Widget

सर्रा के वृहद स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा मरीजों का सैलाब



सर्रा के वृहद स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा मरीजों का सैलाब



सीधी । चुरहट सर्रा में आज आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सुबह से ही मरीजों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रथम दिवस 4 हजार से ज्यादा मरीजों का उपचार हुआ और निः शुल्क दवाईयो का वितरण किया गया। शिविर में 280 डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पूर्व वृहद स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह राहुल भैया ने कहा कि यह चुरहट में तीसरा और जिले का चौथा निःशुल्क चिकित्सा उपचार शिविर है। यह सब चिरायु हॉस्पिटल भोपाल के मुख्य चिकित्सक डॉ. अजय गोयनका तथा उनके टीम द्वारा ही संभव हो पाया है। जिससे हजारों गरीब, असहाय रोगी लाभान्वित हुए हैं। डा. गोयनका बिना किसी स्वार्थ के शिविर में अपनी सेवाएं देते हैं ,उनके दिल में चुरहट सीधी का विशेष स्थान है। शुभारंभ के प्रारंभ में स्वर्गीय अर्जुन सिंह जी के छायाचित्र पर सभी अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। शिविर में चिरायु हॉस्पिटल भोपाल के लगभग 280 डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शाम तक 4 हजार से ज्यादा रोगियों का पंजीयन किया गया, जिनमें से लगभग साढे चार सौ चिन्हित रोगियों को सघन जांच तथा उपचार के लिए चिरायु हॉस्पिटल रेफर किया गया है। शिविर स्थल में ही सभी रोगियों तथा उनके सहायकों के लिए भोजन व्यवस्था की गई है। पंजीयन से लेकर जांच ,उपचार, दवा वितरण के लिए पृथक- पृथक तीस कक्ष बनाए गए हैं। महिला पुरुष रोगियों के जांच की अलग अलग व्यवस्था की गई है। रोगियों के मदद के लिए सैकड़ो वॉलिंटियर तैनात किए गए हैं।
   शिविर में पुरुषों की अपेक्षा महिला रोगियों की संख्या ज्यादा थी। जो भी रोगी जहां से आया उसका विधिवत पंजीयन कर जांच और उपचार किया गया। रेफरर रोगियों को शिविर स्थल से चिरायु हॉस्पिटल भोपाल ले जाने और वापस लाने के लिए एक सहायक सहित निःशुल्क वाहन व्यवस्था की गई है। जिनके भोजन, आवास, वांछित उपचार तथा दवा की निःशुल्क व्यवस्था अस्पताल द्वारा की जाएगी। शिविर में स्थानीय पुलिस ने वाहन पार्किंग से लेकर सुरक्षा व्यवस्था में मानवीय तथा संवेदनात्मक सहयोग दिया। शिविर के कमांडर इन चीफ डॉ. महेंद्र सिंह चौहान ने सफलतापूर्वक कमांडिंग की। 
    आयोजित शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना,डा.महेन्द्र सिंह चौहान,जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान,चन्द्रमोहन गुप्ता,पूर्व जिला अध्यक्ष आंनद सिंह,रुदप्रताप सिंह बाबा,राजेंद्र भदौरिया,श्रीमती कमलेश सिंह,पूर्व महिला अध्यक्ष बसंती कोल,नगर पंचायत अध्यक्ष मोनिका गुप्ता,देवेन्द्र सिंह दादू,दान बहादुर सिंह,केडी सिंह,भारत सिंह,आंनद सिंह शेर,नवीन सिंह,ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री,अजय पाण्डेय,सौरभ सिंह,कुमुदनी सिंह,नीलम सिंह,ममता सिंह,वसुधा सिंह,कृतिमा सिंह,स्नेहलता सिंह,शशिकला द्विवेदी,सरोज सिंह,पुष्पा सिंह,अंजलि,किरण सिंह,प्रतिमा सोनी,रामशिरोमणि शाहवाल,राजभान सिंह,रामविलास पटेल,कमलेन्द्र सिंह डब्बू,कुणाल पाण्डेय,विजय सिंह,शुभम पटेल,केडी सिंह,विनय सिंह,विजय तिवारी, भाई जी कंधवार, सोमेश्वर सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेख नहीं रही।
चुरहट मेरे घर जैसा- डॉ. गोयनका

     चिरायु हॉस्पिटल भोपाल के प्रमुख डॉ. अजय गोयनका ने शिविर के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि वह जब भी चुरहट आते हैं उन्हें घर जैसा लगता है। यहां अनगिनत जाने पहचाने चेहरे हैं। जो राहुल भैया की कृपा से किसी न किसी तरह मुझसे जुड़े हैं। मैंने उन्हें यथासंभव चिकित्सकीय सेवाएं दी हैं और जब उन्हें स्वस्थ देखता हूं तो मुझे बहुत आत्म संतोष होता है। मेरे लिए यह गौरव की बात है कि अर्सा पहले स्वर्गीय दाऊ साहब अर्जुन सिंह जी को जब पहली मर्तबा हार्ट का दौरा पड़ा तो उनके उपचार सेवा का सौभाग्य मुझे मिला।

वृद्ध रोगी महादेव का होगा निःशुल्क उपचार -

    पतुलखी(बहरी) के पास स्थित गांव से आए 75 वर्षीय असहाय रोगी महादेव साहू वालंटियर की मदद से स्ट्रक्चर में जांच कराने अपने पुत्र के साथ शिविर में आए थे। उन्होंने बताया कि वह कई वर्षों से बीमार है। रीवा, जबलपुर, नागपुर कई शहरों में उपचार कर चुके हैं फिर भी ठीक नहीं हुए। अब उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। अखबारों में समाचार पढ़कर शिविर में निःशुल्क उपचार करने आए हैं। जांच के बाद उन्हें भोपाल रेफर किया गया है। उनका बेटा खुश है कि यहां से वह पिता को बिना किसी फीस व खर्च के भोपाल ले जाएगा।
शिविर में विशेषज्ञ डाक्टर मौजूद -

चुरहट सर्रा में आज से शुरू हुए दो दिवसीय वृहद स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डाक्टर मौजूद हैं। इनमें डॉ.अजय गोयनका, कैंसर विशेषज्ञ डॉ.अनिकेत गोयनका, डेंटल विशेषज्ञ डॉ.साकेत जैन, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ.श्याम गोविंद , मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.नीतिश अरोरा , प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.वैशाली जैन,नेत्र विशेषज्ञ डॉ.मयंक गुप्ता , हड्डी विशेषज्ञ डॉ. संदीप गौर, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ.कृष्णा सिंह ,बायो कमेल्टी डॉ.महेश कुमार , न्यूरो सर्जरी डॉ.वरूण पेंड्रो, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ.विशाल चौबे शामिल हैं।
पंजीयन से लेकर जांच ,उपचार, दवा वितरण के लिए पृथक- पृथक तीस कक्ष बनाए गए हैं। महिला- पुरुष रोगियों के जांच की अलग - अलग व्यवस्था की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ