कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग ,मचा हड़कंप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग ,मचा हड़कंप



कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग ,मचा हड़कंप


Noida Fire News: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के सुत्याना गांव में एक कूलर निर्माण फैक्ट्री में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की कई फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया.

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आ गया और मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं.

दमकल विभाग की टीमें लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. फैक्ट्रियों में रखे ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. आग पर पूरी तरह से काबू पाने में अभी कुछ और समय लग सकता है.

प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे आग लगने वाले क्षेत्र से दूर रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें. दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
प्रारंभिक जांच में फैक्ट्री में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट या वायरिंग में फॉल्ट को माना जा रहा है. हालांकि, वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ