हिन्दू नववर्ष पर मझौली जनपद में आयोजित हुए कार्यक्रम,कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का आलम, जनहित मामले में सांसद का गोल मोल जवाब

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिन्दू नववर्ष पर मझौली जनपद में आयोजित हुए कार्यक्रम,कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का आलम, जनहित मामले में सांसद का गोल मोल जवाब


हिन्दू नववर्ष पर मझौली जनपद में आयोजित हुए कार्यक्रम

कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का आलम 

जनहित मामले में सांसद का गोल मोल जवाब

रवि शुक्ला,मझौली
सीधी जिले के जनपद मुख्यालय मझौली में रविवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा मुख्य अतिथि रहे जबकि क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने अध्यक्षता की।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं जनपद अध्यक्ष सुनैना सिंह के स्वागत भाषण से हुई। साथ ही अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया।
अपने संबोधन में क्षेत्रीय विधायक ने सनातन परंपरा का हवाला देते हुए हिंदू नव वर्ष की सभी को शुभकामना दी।आगे कहा कि मझौली के लिए सौगात के रूप में 50 विस्तरीय सिविल अस्पताल स्वीकृत की गई है जिसके निर्माण से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा बेहतर रहेगा। वहीं मझौली में बाईपास सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण करने एवं जनपद मुख्यालय में बाउंड्री का निर्माण को पूर्ण करने के लिए जोर देते हुए उपखंड अधिकारी को मामले का निराकरण करने को कहा वहीं सांसद से जनपद मझौली में बैठक हाल के लिए,उप पंजीयक कार्यालय संचालित करने,बंद पड़ी सिंचाई परियोजना जिसमें सेहरा एनिकट,जमधर एनिकट एवं अन्य को चालू करने,एन एच कटनी सिंगरौली रोड को बाया मझौली होकर निर्माण करने एवं 4 वर्षों से बंद कटनी चोपन पैसेंजर गाड़ियों को अविलंब संचालित किए जाने की मांग की गई। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने अपने संबोधन में जहां उपस्थित जन समुदाय एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक की सराहना की और कहा कि मेरा प्रयास होगा विकास के मामले में धौहनी विधानसभा प्रदेश स्तर में पहले पायदान पर रहे।वहीं विधायक द्वारा की गई मांगों को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया गया एवं कहा गया कि धौहनी विधानसभा के संजय टाइगर रिजर्व का फोटो ग्राफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया गया है और उसे पर्यटन के लिए विकसित किए जाने की मांग की गई है और बताया गया कि सफेद शेर की जन्म भूमि यहीं है साथ ही आमंत्रित भी किया गया है उनके आग्रह को प्रधानमंत्री द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है।वहीं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने की सराहना करते हुए उसका श्रेय प्रधानमंत्री को दिया। 

इन कार्यों के लिए आयोजित हुआ कार्यक्रम


आयोजित कार्यक्रम में "जल गंगा संवर्धन अभियान"का शुभारंभ किया गया जिसमें ग्राम पंचायत डांगा के लामी पाटी में नवीन तालाबों के निर्माण का भूमि पूजन किया गया। वही दिव्यांग जनों को एलिमको कंपनी के द्वारा निर्मित सहायक उपकरण जिसमें बैटरी चालित ट्राई सिकिल प्रदान की गई एवं साधारण ट्राईसिकिल के साथ अन्य उपकरण प्रदान किए गए।विगत 6 मार्च को आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सामाजिक जन सहयोग से एकत्रित राशि से 149 नव विवाहिताओं को एक पंखा एक शुद्ध पेयजल के लिए कैम्पर एवं डिनर सेट के साथ 49 हजार रुपए के चेक सभी को प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत डांगा के सरपंच एड.अखिलेश जायसवाल के द्वारा किया गया।

जनहित मामले पर सांसद गोल-मोल जवाब


एक तरफ जहां मंचीय संबोधन में सांसद ने अपने ओजस्वी एवं क्षेत्रीय भाषा में संबोधित कर सबको प्रभावित किया वहीं दूसरी ओर जब मीडिया द्वारा जनहित के मुद्दों पर सवाल किया गया तो उनका गोल-मोल जवाब चर्चा का विषय बना रहा,मीडिया ने सवाल किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से लोग आए दिन परेशान रहते हैं जबकि जिम्मेदार नदारत रहते हैं इसमें कैसे सुधार होगा, तो उनके द्वारा डॉक्टर भर्ती प्रक्रिया की बात बताने लगे जबकि मझौली सीबीएमओ की लापरवाही पर सांसद एक भी शब्द नहीं बोले, ऐसा लगता है की कहीं सीबीएमओ को इनका सरंक्षण तो प्राप्त नही है, दूसरा सवाल महाविद्यालय मझौली में एक दशक पूर्व से निरस्त परीक्षा केंद्र को पुनःस्वीकृत करने के लिए क्या प्रयास करेंगे?एवं चार वर्षो से बंद पड़ी कटनी चोपन पैसेंजर गाड़ियों को चालू करने के सवाल प्रमुख रूप से किए गए थे,लेकिन कोई सार्थक जबाव नहीं मिला
कार्यक्रम में अव्यवस्था का आलम

एक तरफ जहां कार्यक्रम को बृहद रूप देने के लिए कार्य योजना बनाई गई थी जिसके लिए बकायदा बजट भी जारी किया गया होगा लेकिन व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई जब उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली और ना ही प्रथम पंक्ति में जगह मिली जिससे काफी देर तक वे परेशान नजर आए फिर कुर्सी की व्यवस्था की गई। वहीं मझौली तहसीलदार को भीड़ का हिस्सा बनना पड़ा ,लोगों ने यह भी बताया था कि उन्हें सुबह 11:00 बुलाया गया था जिससे इस उम्मीद के साथ आए थे कि नाश्ता वगैरह उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन उन्हें मायूसी ही हाथ लगी।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के अलावा सुनैना सिंह जनपद अध्यक्ष, शंकर प्रसाद गुप्ता नगर परिषद अध्यक्ष,विक्रम सिंह चौहान,प्रमोद द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष,कृष्ण लाल पयासी जिला पंचायत सदस्य, सुमन कोल जिला पंचायत सदस्य, नीता कोल जिला पंचायत सदस्य, आनंद सिंह शेरगांव,उदय भान यादव उपाध्यक्ष नगर परिषद, लवकेश सिंह,प्रवीण तिवारी मंडल अध्यक्ष मझौली,के के मिश्रा मंडल अध्यक्ष मड़वास,अजय सिंह"छोटू" राम सजीवन कचेर मंडल अध्यक्ष खड़ौरा, संतोष तिवारी,राम मणि शुक्ला, इंद्रप्रकाश गुप्ता छोटे, राजेश सिंह रज्जे, सुनील सिंह जनपद सदस्य,उपखंड अधिकारी आर पी त्रिपाठी, तहसीलदार दशरथ सिंह,सरिता पटेल एसडीओ आर ई एस,प्रभारी नगर पालिका अधिकारी अमित सिंह, डॉ पी एल सागर बीएमओ, सामाजिक न्याय विभाग से नम्रता मिश्रा,प्रदीप कुमार मांडले,अरविंद तिवारी,संतोष निगम,रोशन लाल गुप्ता ,नारायण बैगा एवं ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक नव विवाहिता एवं उनके परिजन, दिव्यांगजनों के साथ कई विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ