पुलिस चौकी मड़वास में थाना उन्नयन एवं आगामी त्यौहार को लेकर बैठक संपन्न
थाना उन्नयन को लेकर लोगों से लिए सुझाव
रवि शुक्ला,मझौली
पुलिस चौकी मड़वास में शासन द्वारा थाना के रूप में उन्नयन किए जाने की प्रक्रिया चल रही है इस संबंध में क्षेत्रीय जनों से आवश्यक सुझाव लेने के लिए गुरुवार को पुलिस चौकी मड़वास में क्षेत्र के ग्राम पंचायत के सरपंच जनप्रतिनिधियों के साथ गणमान्य नागरिको की उपस्थित में बैठक का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि मड़वास चौकी में 63 गांव शामिल हैं जिसमें अन्य गांव को जोड़ने के लिए भी लोंगों द्वारा सुझाव दिया गया।
रामनवमी एवं ईद उल फितर को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
वहीं आगामी त्यौहार रामनवमी और इदुल फितर को लेकर भी चौकी में शांति समिति की बैठक का भी आयोजन किया गया बैठक में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में त्योहारों पर कोई अप्रिय घटना उपद्रवियो व अराजक तत्वों द्वारा न हो इसको लेकर मझौली उपखंड अधिकारी आरपी त्रिपाठी द्वारा त्योहारों को शांति व सद्भाव तरीके के साथ मनाने की अपील की गई, चौकी प्रभारी द्वारा त्योहारों पर शांति एवम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए के लिए चप्पे चप्पे पर कड़ी निगरानी रखने का आश्वासन दिया। जिसमें मुख्य रूप से एसडीएम मझौली आरपी त्रिपाठी,
कुसमी एसडीएम प्रिया पाठक, एसडीओपी रोशनी सिंह ठाकुर, मड़वास तहसीलदार सुषमा रावत, मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा, पथरौला चौकी प्रभारी प्रीति वर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष मझौली मोहम्मद साबिर,रामभजन जायसवाल, संजय सिंह मझिगवां, सरपंच टिकरी तिलक राज सिंह, लाला भईया शुक्ला, शिव मूरत देव महाराज, नन्हे तिवारी,रोहिणी रमण मिश्रा,
पटवारी शिव प्रताप सिंह, मोहम्मद लतीफ,राधा रमण मिश्रा, सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ