नाबालिक किशोरी को जमोड़ी तथा मड़वास पुलिस ने सिंगरौली एवं पथरौला क्षेत्र से ढूंढ़कर किया परिजनो को सुपुर्द

Ticker

Header Ads Widget

नाबालिक किशोरी को जमोड़ी तथा मड़वास पुलिस ने सिंगरौली एवं पथरौला क्षेत्र से ढूंढ़कर किया परिजनो को सुपुर्द



नाबालिक किशोरी को जमोड़ी तथा मड़वास पुलिस ने सिंगरौली एवं पथरौला क्षेत्र से ढूंढ़कर किया परिजनो को सुपुर्द

 
           
सीधी
     Sidhi News: पुलिस अधीक्षक डा. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द्र श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा एसडीओपी कुसमी के मार्गदर्शन में थाना जमोड़ी व चौकी माड़वास ने गुमशुदा नाबालिक किशोरियों को सिंगरौली एवं पथरौला क्षेत्र से ढूंढ़कर परिजनों को सुपुर्द किया है जिसमें,
1. थाना जमोड़ी में एक परिजन ने अपने नाबालिक किशोरी के घर से गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमे थाना प्रभारी उप निरी0 दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने गुमशुदा नाबालिक किशोरी को महज 48 घंटों में सिंगरौली जिला से ढूंढ़कर वैधानिक कार्रवाई के उपरांत परिजनों को सुपुर्द किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक गोविन्दलाल, प्रधान आर लल्लू विश्वकर्मा महिला आर कृति एवं स्वाति का महत्वपूर्ण योगदान रहा। तथा इसी क्रम में 
Sidhi News
2. फरियादी ने चौकी माड़वास उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरी लड़की घर से विना बताये कही चली गई है एवं शंका जाहिर किये कि अज्ञात व्यक्ति व्दारा बहला फूसला कर भगा ले गया है, रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर जाँच में लेते हुए पतातलाश हेतु पुलिस टीम रावाना की गई जो महज 06 घंटों में किशोरी को दस्तयाब कर चौकी लाया गया एवं वैधानिक कार्रवाई उपरांत उसके पिता को सुपुर्दगी में दिया गया है। साथ ही लगभग एक माह पूर्व लापता हुए किशोर को भी माड़वास पुलिस ने ढूंढ़कर परिजनों के सुपुर्द किया है।
           उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी मड़वास उनि. केदार परौहा, सउनि. संतोष साकेत आर.635 मोनू राठौर एवं सायबर सेल सीधी का अहम योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ