होली और रमजान को लेकर मड़वास चौकी में शांति समिति की बैठक संपन्न

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

होली और रमजान को लेकर मड़वास चौकी में शांति समिति की बैठक संपन्न



होली और रमजान को लेकर मड़वास चौकी में शांति समिति की बैठक संपन्न 


रवि शुक्ला,मझौली
आगामी त्यौहार होली और रमजान को लेकर मझौली थाना के मड़वास चौकी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मड़वास तहसीलदार सुषमा रावत, चौकी प्रभारी केदार परौहा, कनिष्ठ अभियंता मड़वास राजेंद्र सिंह राजपूत द्वारा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में त्योहारों पर कोई अप्रिय घटना उपद्रवियो व अराजक तत्वों द्वारा न हो इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर त्योहारों को शांति व सद्भाव तरीके के साथ मनाने की अपील की गई, चौकी प्रभारी द्वारा त्योहारों पर शांति एवम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए के लिए चप्पे चप्पे पर कड़ी निगरानी रखने का आश्वासन दिया।
 चौकी प्रभारी केदार परौहा ने कहा की किसी प्रकार के अप्रिय घटना की संभावना होने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दें नशे में धुत होकर हुडदंग करने वालों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी जो लोग कानून व्यवस्था और शांति भंग करने प्रयास करेंगे उन्हें चिन्हित कर व शराब पीकर वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा,
चौकी प्रभारी ने कहा कि रंग खेलना खुशी का प्रतीक है लेकिन किसी के साथ जबरजस्ती न किया जाए अगर किसी का रंग लगाना पसंद न हो तो उसके साथ जबरजस्ती न हो इस पर भी विशेष ध्यान दें। दोनों समुदाय के लोग आपसी भाई चारा के साथ पर्व मनाएं।


मड़वास बाजार में जाम को लेकर हुई चर्चा 

शांति समिति की बैठक में मड़वास बाजार में व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर लोगों द्वारा मुद्दा उठाया गया मड़वास तहसीलदार एवम चौकी प्रभारी ने कहा कि जो भी व्यापारी दुकान से बाहर सड़क के किनारे बने नाली पर सामान रखते हैं उसको खाली रखें ताकि बाजार में जाम की स्थिति निर्मित न हो और न ही आम लोगों को किसी प्रकार की समस्या हो, वहीं कुछ व्यापारी नाली में किए अतिक्रमण को हटा भी लिए हैं, जो व्यापारी नहीं हटाए हैं उनसे हटाने की भी अपील की गई है,ताकि किसी प्रकार की जाम की स्थिति पैदा न हो।उपस्थित जनों में
पूर्व जनपद अध्यक्ष मो.शाबिर, रामभजन जायसवाल,कमलेश्वर तिवारी ,रीडर शिवबहादुर सिंह ,चन्दमणि पांडेय ,अंशुमान तिवारी ,प्रदीप मिश्रा,राजकुमार नामदेव ,रोहिणी रमण मिश्रा ,सन्ते मिश्रा ,नन्हे तिवारी ,राजन द्विवेदी ,मो.आमिर गुडडा ,पत्रकार सालिक द्विवेदी ,पत्रकार मो.तौफीक लकी,पिंटू पयासी,अंकित सोनी ,रामू गुप्ता ,शुभम मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ