अवैध पिस्टल सहित 8 नग जिन्दा कारतूस लेकर नशीली सिरप बेचने वाले आरोपी को सीधी पुलिस ने धर दबोचा
आरोपी के कब्जे से लगभग 1 लाख 50 हजार रूपए कीमती पिस्टल मय जिन्दा कारतूस व नशीली सिरप की जप्त
सीधी।
Sidhi News
पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी0 सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खड्डी सहायक उप निरी0 नीरज साकेत व टीम नें नशीली सिरप के बिक्रेता आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध सिरप व पिस्तौल जप्त कर आरोपी को जेल पहुँचाया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण
Sidhi News
चौकी प्रभारी खड्डी को कल दिनांक 21/03/2025 को मुखबिर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम खैरा पन्ना पुल नहर एवं पहाडी के किनारे रोड मे किनारे अवैध नशीली कफ सिरफ कोरेक्स अपने पास रखे बिक्री करने वाला है। तथा ऐसा लग रहा है कि वह अपने पास अवैध हथियार पिस्टल रखा है।चौकी प्रभारी खड्डी ने मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं उनके निर्देशानुसार स्वयं के नेतृत्व में विधिवत टीम का गठन कर रवाना हुए एवं पुलिस टीम ग्राम खैरा पन्ना पुलिया पहाडी के किनारे रोड मे पहुंची जो पुलिस की गाडी देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस स्टाफ के द्वारा दौडकर पकडा गया जिससे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम रिंकू सिह गोड पिता छोटेलाल सिह गोड उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गिजवार थाना मझौली जिला सीधी का रहने वाला बताया। इसके बाद संदेही रिंकू सिह की तलाशी ली गई जो दाहिने लोवर की जेब मे PISTOL 7.65mm थी संदेही रिंकू सिह से पूछा गया कि नशीली कफ सिरफ कहा छिपाये जो बताया कि बगल मे रखा हूँ, टार्च जलाकर देखा गया तो वही पास मे एक सफेद रंग की बोरी रखे मिला जो बोरी को खुलवाया गया जो बोरी के अंदर ONREX-WINGS कम्पनी की कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कफ सिरफ प्राप्त हुई जिसकी गिनती करवाई गई जो 100 शीशी जिसकी कुल कीमत 19500 रुपये है,प्राप्त हुई। बाद बरामद सुदा पिस्टल 7.65mm एवं 08 नग जिन्दा कारतूस एवं पोच लाल रंग के कीमती 125000 रुपये की एवं 100 शीशी ओनरेक्स नशीली कफ सिरफ कीमती 19500 रुपये थी कुल कीमती 144500 रुपये को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं आरोपी रिंकू सिह का यह कृत्य अपराध धारा 8/21,22,29 एनडीपीएस एक्ट तथा 5/13 ड्रग्स कन्ट्रोल एक्ट 1949 एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर आरोपी रिंकू सिह गोड पिता छोटेलाल सिह गोड उम्र 32 वर्ष निवासी गिजवार चौकी पथरौला थाना मझौली के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक नीरज साकेत, प्रधान आर0 दयानन्द रावत, आर0 प्रकाश सिंह, लेखराज पटेल, अंकित साहू, रविंद्र सिंह एवं चालक सोनू साकेत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
0 टिप्पणियाँ