सुने घर से बर्तन व नगदी उडाने वाले 3 चोरों को मझौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

सुने घर से बर्तन व नगदी उडाने वाले 3 चोरों को मझौली पुलिस ने किया गिरफ्तार



सुने घर से बर्तन व नगदी उडाने वाले 3 चोरों को मझौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

             
सीधी। 
         Sidhi News: पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी कुसमी रौशनी ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मझौली उप निरी0 दीपक बघेल के नेतृत्व में मझौली पुलिस ने घर से बर्तन एवं नगदी चोरी वाले 3 चोरो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

विवरण 
     दिनांक 09.03.25 को फरियादी अरूण कुमार साहू पिता रामलखन साहू उम्र 30 वर्ष निवासी पाड़ मैर टोला थाना मझौली जिला सीधी (म.प्र.) ने रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 08.03.25 को रात्रि 09.00 बजे मुझे मेरे मित्र आशीष ने फोन लगाया कि मैं, मंदिर में हूं, आप भी आइए, तब मैं मंदिर तरफ चला गया। जब करीबन 11 - 12 बजे रात्रि तक मंदिर मे बैठा रहा, इसके बाद वापस घर आया तो देखा कि जिस घर में मेरा समान रखा था, उस घर का ताला टूटा था। तब मैं हल्ला गोहार किया कि मेरे घर का ताला टूटा है। कोई अज्ञात चोर मेरे घर का समान चोरी कर लिया है। तब गांव एवं परिवार के जमुना साहू, रमाकान्त साहू, व अन्य कई लोग इकट्ठा हो गये। जो घटना की बात बताया कि मैं मंदिर तरफ चला गया था, जो मेरे सूने घर का अज्ञात रात्रि में ताला तोड कर अंदर घुस कर चोरी कर लिया है। घर से मेरे अज्ञात चोर द्वारा पुराने इस्तेमाली पीतल के बर्तन चांदी की सकरी व नगदी पैसे इत्यादि थे। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपी (1) आशीप सिहं पिता अशोक कुमार सिंह बालेन्दू उम्र 28 वर्ष (2) विवेक उर्फ बेटू सिहं पिता छोटेलाल सिहं उम्र 24 वर्ष (3) धीरेन्द्र साहू पिता रामदिनेश साहू उम्र 28 वर्ष सभी निवासी पाड़ थाना मझौली जिला सीधी (म.प्र.) के कब्जे से चोरी गया मसरूका जप्त कर उक्त आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय पेश किया गया। 
       समस्त कार्रवाई में सउनि संदीप वर्मा, प्रआर राजकुमार सिहं, प्रआर धीरेन्द्र बागरी, प्रआर विजय सिंह, आर. उमेश चौहान, आर. आशुतोष मिश्रा की अहम भूमिका योगदान था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ