भूकंप से भारी तबाही, लागू हुई इमरजेंसी; अब तक 20 की मौत,सभी फ्लाइट कैंसिल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भूकंप से भारी तबाही, लागू हुई इमरजेंसी; अब तक 20 की मौत,सभी फ्लाइट कैंसिल



भूकंप से भारी तबाही, लागू हुई इमरजेंसी; अब तक 20 की मौत,सभी फ्लाइट कैंसिल



Myanmar-Thailand Earthquake News
भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में भीषण भूकंप से बड़े पैमाने पर जनहानि की आशंका है। इसके अलावा थाईलैंड में भी इमारतें भरभराकर गिर गईं और बड़ी संख्या में लोग मलबे में दबे हुए हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 20 लोग मारे गए हैं।

इसके अलावा सैकड़ों लोग लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए अभियान चल रहा है। म्यामांर में भारतीय समयानुसार 11:52 पर पहला जलजला आया और फिर 12 बजे के बाद दूसरा झटका लगा। दोनों बार तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 से अधिक थी, जो विनाशकारी माना जाता है। पहली बार में 7.2 की तीव्रता का भूकंप था, जबकि दूसरी बार में यह और तेज होते हुए 7.7 हो गया। इन झटकों ने पूरे म्यामांर को हिला डाला और पल भर में ऊंची इमारतें जमींदोज हो गईं।

म्यांमार के मांडले में एक मस्जिद के ढहने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में भूकंप के बाद आग लग गई। स्थानीय मीडिया आउटलेट 'खित थित' ने यह जानकारी दी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि म्यांमार के सागाइंग से 16 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 आंकी गई। भूकंप का केंद्र 22.01 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 95.92 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 10.0 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के कारण मांडले पैलेस के किले सहित कुछ इमारतों को काफी नुकसान हुआ। मांडले क्षेत्र में कई इमारतें मिट्टी में मिल गईं, जबकि मांडले और यांगून को जोड़ने वाली कई सड़कें क्षतिग्रस्त या अवरुद्ध हो गयीं, जिससे परिवहन बाधित हुआ।

यांगून में शिन्हुआ के संवाददाताओं ने बताया कि राजधानी ने पी ताव और सबसे बड़े शहर यांगून में भूकंप के झटके महसूस किये गए। ने पी ताव में कुछ स्कूल और कार्यालय भवन भी ढह गए। म्यांमार अग्निशमन सेवा विभाग ने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। भूकंप के बाद लाओस की राजधानी वियनतियाने, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और वियतनाम की राजधानी हनोई में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने भूकंप के बाद बैंकॉक में आपातकाल की घोषणा कर दी।

हेल्पलाइन नंबर जारी

बैंकॉक और थाईलैंड के अन्य इलाकों में आए तेज भूकंप के झटकों के बाद, भारतीय दूतावास स्थिति पर नजर बनाए हुए है और थाई अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। अब तक किसी भी भारतीय नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं है। थाईलैंड में भारतीय दूतावास ने लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इमरजेंसी की स्थिति में, थाईलैंड में मौजूद भारतीय नागरिक इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं: +66 618819218। बैंकॉक में भारतीय दूतावास के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ