जबलपुर में आदर्श कवि सम्मेलन का 13 को होगा आयोजन

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

जबलपुर में आदर्श कवि सम्मेलन का 13 को होगा आयोजन



जबलपुर में आदर्श कवि सम्मेलन का 13 को होगा आयोजन



भोपाल/ नई दिल्ली। संस्कारधानी जबलपुर में वृहद आदर्श कवि सम्मेलन का आयोजन होली के दिन 13 मार्च को सायं काल रांझी में होने जा रहा है। जबलपुर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता जगतमणि चतुर्वेदी व उनके सहयोगियों के विशेष प्रयासों से आयोजित होने जा रहे इस कवि सम्मेलन में रचनाकारों द्वारा इको फ्रेंडली होली मनाने, सामाजिक समरसता व सौहार्द के माध्यम से सभी की जिंदगी में खुशियों के रंग बिखेरने जैसी मानवीय अवधारणाओं पर आधारित कविता पाठ किये जायेंगे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात विदुषी- पं. शंभूनाथ शुक्ल महाविद्यालय विश्वविद्यालय शहडोल से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ नीलमणि दुबे रहेंगी। वहीं विशेष अतिथियों में पत्रकारों, साहित्यकारों, समाजसेवियों के साथ देश- प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार- प्रख्यात स्तंभकार सुधांशु द्विवेदी भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल होंगे, जो कार्यक्रम आयोजकों एवं सहभागियों के उत्साहवर्धन के लिये उद्बोधन भी देंगे। यहां यह उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे पं. जगतमणि चतुर्वेदी समय- समय पर ऐसे मूल्यवान कार्यक्रमों का आयोजन कराते रहते हैं। इसी कड़ी में संस्कारधानी जबलपुर में यह आदर्श कवि सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस आदर्श कवि सम्मेलन के माध्यम से संस्कारधानी जबलपुर के संस्कारों का आलोक पूरे देश में फैलेगा तथा राष्ट्र की गौरवशाली परंपराओं के पुष्पित, पल्लवित तथा अक्षुण्य रहने का मार्ग प्रशस्त होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ