Sidhi News: आवश्यक एवं ज्वलनशील वस्तुओ की कालाबजारी पर सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
सीधी
Sidhi News: पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में अमिलिया पुलिस ने आवश्यक एवं ज्वलनशील वस्तुओं की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर 565 लीटर डीज़ल/पेट्रोल एवं परिवहन व सहयोग में प्रयुक्त वाहन कुल कीमती 9.15 लाख रूपये किये जप्त।
Sidhi News
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 11.02.2025 को थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राजेश पाण्डेय को मुखबिर सूचना मिली कि पिपराही तरफ से एक पिकअप वाहन क्रं MP53GA3523 जिसमे जय माँ चन्द्रिका लिखा हुआ है अवैध रुप से डीजल/पेट्रोल रखे हुये अमिलिया तरफ आ रही है। थाना प्रभारी अमिलिया द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर मुखविर के बताएं अनुसार रवाना किया गया जो टीम मूड़ा पहाड़ के पास पहुंचकर घेराबंदी कि गई जो कुछ देर पश्चात एक सफेद रंग कि पिकअप वाहन के MP53GA3523 अमिलिया तरफ आती दिखी जिसे हमराह स्टॉफ की मदत रोका गया। गाडी को रोकने पर दो लोग भाग गये तथा चालक से नाम पता पूछा जो अपना नाम प्रमोद तिवारी पिता सुरेश प्रसाद तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बिठौली थाना अमिलिया का होना बताया तथा पिकअप वाहन के पीछे देखा तो वाहन के अन्दर जरीकेन लदा था जिसमें स्टाफ व गवाहों के समक्ष गिनती कराई गई जिसमें 13 नग जरीकेन दिखी जिसमें दो जरीकेन में पेट्रोल एवं 11 जरीकेन में डीजल भरे हुये कुल 565 ली डीजल/ पेट्रोल होना पाया गया उक्त पिकअप चालक प्रमोद तिवारी ने पूछतांछ में बताया कि उक्त पिकअप मेरे पिता के नाम पर है। आज सुबह दीपू पटेल पिता लंकेश्वर पटेल निवासी महुआबांध एवं भगवानदीन शुक्ला पिता अयोध्या शुक्ला निवासी बिठौली बोले कि उ.प्र. से पेट्रोल एवं डीजल लाकर बिक्री करना है तुम्हें अच्छा मुनाफा एवं किराया देगें मैं लालच में आकर उक्त पिकप से दीपू पटेल एवं भगवानदीन शुक्ला को साथ लेकर हनुमना के आगे उ.प्र. से 13 नग जरीकेन अपने पिकप में लोड कराया जिसमें 7 जरीकेन दीपू पटेल का एवं 6 जरीकेन भगवानदीन शुक्ला का था उसमें दोनों का एक एक जरीकेन में पेट्रोल था तथा हरदी रोड मूडा पहाड मंदिर के पास पुलिस को देख कर दीपू पटेल एवं भगवानदीन शुक्ला भाग गये तथा मेरे पास पेट्रोल एवं डीजल परिवहन करने का परमिट एवं टीपी नही है। मारूति नन्दन पटेल हमारी गाड़ी के आगे आगे मोटर सायकल से लोकेशन दें रहा था। आरोपियों द्वारा पिकअप वाहन मे अत्यन्त ज्वलनशील पदार्थ डीजल/पेट्रोल को लापरवाही पूर्वक बिना सुरक्षा इंतजाम के परिवहन करना पाया गया है जो मौके पर समक्ष गवाहान के कुल 565 ली डीजल/पेट्रोल कुल 13 जरीकेन मे कीमती 55260 एवं परिवहन व लोकेशन में प्रयुक्त पिकअप व मोटर सायकल कीमती 8 लाख 60 हजार रुपए कुल कीमती 9 लाख 15 हजार 260 रुपये जप्त किया गया। आरोपीगण चालक प्रमोद तिवारी, वाहन स्वामी सुरेश तिवारी पिता रघुनाथ तिवारी निवासी बिठौली थाना अमिलिया, दीपू पटेल पिता लाकेश्वर उर्फ लाछेश्वर पटेल निवासी महुआबांध, भगवानदीन शुक्ला पिता अयोध्या शुक्ला निवासी बिठौली तथा लोकेशनकर्ता मारूति नन्दन पटेल पिता पवन कुमार पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी सुडवार थाना अमिलिया का यह कृत्य म०प्र० उच्च वेग डीजल पेट्रोल परिवहन वितरण विक्रय नियंत्रण आदेश एवं पैट्रोलियम नियम का उल्लंघन करने करते पाये जाने पर धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं धारा 49, 3(5) बीएनएस तथा 66/192(1) एमव्ही एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राजेश पाण्डेय, उप निरीक्षक इंद्राज सिंह, आर. शिवम पाण्डेय, बृजेश बैश्य, सुभेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं डायल 100 चालक विनोद गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा है।
0 टिप्पणियाँ