Sidhi MP Board Exam:कक्षा 12वीं की हिन्दी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न,65 केन्द्रों में परीक्षा आयोजित हुई

Ticker

Header Ads Widget

Sidhi MP Board Exam:कक्षा 12वीं की हिन्दी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न,65 केन्द्रों में परीक्षा आयोजित हुई



Sidhi MP Board Exam:कक्षा 12वीं की हिन्दी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न,65 केन्द्रों में परीक्षा आयोजित हुई


Sidhi News
 माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक किया जा रहा है। मंगलवार को हायर सेकेण्डरी कक्षा 12वीं की हिन्दी विषय की परीक्षा जिले के 65 परीक्षा केन्द्रो में आयोजित हुई जिसमें से 12451 दर्ज छात्रों में से 12276 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, 175 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नही हुये। परीक्षा में कानून व्यवस्था एवं परीक्षा की पवित्रता बनाये रखने एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा 16 पैनल गठित किये गये है। कलेक्टर द्वारा जिला उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। परीक्षा व्यवस्था शांति पूर्वक एवं मंडल के निर्देशानुसार संचालित पायी गई। एस.डी.एम. मझौली श्री आर.पी. त्रिपाठी द्वारा परीक्षा केन्द्र मझौली, एस.डी.एम. चुरहट श्री शैलेश द्विवेदी द्वारा परीक्षा केन्द्र बालक चुरहट एवं कंधवार, एस.डी.एम. कुसमी प्रिया पाठक द्वारा भदौरा एवं कमछ परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार सीधी जान्हवी शुक्ला द्वारा सीधी शहर के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। 
Sidhi NEWS
  जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पी.एल. मिश्रा द्वारा परीक्षा केन्द्र कमर्जी, हटवाखास, सुडवार का निरीक्षण कर केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष को बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा संचालित कराये जाने के निर्देश दिये गये। 
Sidhi News 
  कंट्रोल रूम प्राभारी राम कृष्ण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके एवं व्यवस्थित रूप से संचालित है किसी भी परीक्षा केन्द्र में बाहरी दबाव नही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ