Sidhi News: मझौली में संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा मिला चीतल,घंटों बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंचा वन अमला

Ticker

Header Ads Widget

Sidhi News: मझौली में संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा मिला चीतल,घंटों बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंचा वन अमला



मझौली में संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा मिला चीतल,घंटों बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंचा वन अमला 

सूचना पर प्राइवेट लोग प्राइवेट वाहन के साथ पहुंचे उठाने, मीडिया के शिरकत के बाद रुके

मझौली 

Sidhi News: मामला सीधी जिले के सामान्य वन परिक्षेत्र मझौली का है यहां ब्लॉक कॉलोनी मझौली महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने सुबह शासकीय आवासों में रह रहे कर्मचारियों द्वारा मृत पड़ा चीतल देखा गया जिसकी सूचना वन विभाग के साथ मीडिया को दी गई सूचना पर मीडिया तो पहुंच गई पर घंटो बाद वन विभाग द्वारा चीतल को उठाने प्राइवेट लोगों जिनका कोई ऐसा पहचान पत्र नहीं था जो वन विभाग के कर्मचारी हो उन्हें वह भी प्राइवेट वाहन उठाने के लिए भेजा गया. 

Sidhi News
हालांकि यह भेजे गए थे कि अपने से आए थे इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। मीडिया के शिरकत के बाद मृत चीतल को उठाने से रोका गया लेकिन घंटे भर से ऊपर बीत जाने के बाद कोई भी प्रशासनिक बन अमला नहीं पहुंच पाया है। जिम्मेदार अधिकारियों से मीडिया ने जब जानकारी लेनी चाही तो इतना कहकर फोन काट दिया गया कि अभी एक आवश्यक कार्य में बिजी हैं.
Sidhi News: प्रथम दृष्टांत चीतल का कुत्तों द्वारा शिकार किया जाना प्रतीत हो रहा है। चीतल का लगभग आधा भाग गायब है अब यह भाग किसके हवाले हो गया पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा पर जिस तरीके से वन अमला निष्क्रिय भूमिका निभा रहा है निश्चित ही वन एवं वन प्राणियों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ