शिव मंदिर न्योराटोला दादर मे भजन कीर्तन के सांथ भंडारे का हुआ आयोजन
सीधी -
विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर बेलऊंहा बाबा शिव मंदिर न्योरा टोला दादर मे भजन कीर्तन के सांथ भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे मे जिला पंचायत सदस्य कृष्णलाल पयासी (छोटू ), विधायक प्रतिनिधि रोहणीरमण मिश्रा, क्षेत्र के रामेश्वर पांडेय, मनोज पांडेय सहित दादर एवं आसपास के गांव के लोगों ने शिव जी का दर्शन करते हुए भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया संगीतकार कनक द्विवेदी अनुराग मिश्रा, राजेंद्र तिवारी, रेखा गुप्ता, राखी गुप्ता ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किये भंडारे का आयोजन तिवारी परिवार की ओर से किया गया था पंकज तिवारी(सोनू भैया )श्यामकिशोर तिवारी, एड. पवनप्रवीण तिवारी, बृजेश्वरी तिवारी, अभिलाष तिवारी(पत्रकार)छोटेलाल तिवारी, बृजलाल तिवारी प्रबल समीर तिवारी, अखिलेश तिवारी सहित ग्रामवासियो का भंडारे को सम्पन्न कराने मे सराहनीय योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ