मड़वास पुलिस ने शिकरा हाई स्कूल में लगाई साइबर अवेयरनेस की पाठशाला,छात्रों को बताए फ्राड से बचने के उपाय
रवि शुक्ला,मझौली
साइबर अपराधों की रोकथाम व आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिये पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा दिनांक 01.फरवरी से प्रारम्भ कर 11 फरवरी तक ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान के अनुक्रम मे अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रोशनी ठाकुर, मड़वास चौकी प्रभारी केदार परोहा,पुलिस सहायता केंद्र टिकरी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह बघेल की उपस्थिति में हाई स्कूल शिकरा में साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल के छात्र - छात्राओं,शिक्षकों एवं ग्रामीण जन को "सेफ क्लिक" ( साइबर सुरक्षा जागरूकता) अभियान अंतर्गत साइबर अपराध व उससे बचने के बारे मे बताया गया,
आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों,शिक्षकों एवं ग्रामीण जन को सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट ना स्वीकार करने, अपने किसी भी प्रकार का गुप्त पिन पासवर्ड किसी से साझा न करने, अनजान व्यक्तियों द्वारा भेजी गई किसी भी प्रकार की लिंक पर क्लिक न करने, किसी प्रकार की कोई एप्लीकेशन इंस्टॉल ना करने, सोशल मीडिया पर लालच में लेकर कस्टम ड्यूटी एक्सचेंज चार्ज आदि के नाम पर किसी प्रकार की राशि ने जमा न करने, व्हाट्सएप या अन्य मैसेंजर पर आने वाले वीडियो कॉल को स्वीकार न करने तथा अपनी निजी तस्वीरें, वीडियो सोशल मीडिया पर साझा ना करने की समझाइश दी गई। साथ ही छात्रों एवं शिक्षकों को बताया गया कि स्कूल में छात्र-छात्राओं और आमजन को साइबर अपराध जैसे डाटा, सिम स्वेप, धोखाधड़ी, सोशल मीडिया, एपीके फाइल्स, फर्जी ट्रेडिंग स्टॉक मार्केट, फेक कॉल, डिजिटल अरेस्ट, फर्जी लोन एप्लीकेशन आदि के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया। उन्होंने अनजान लिंक पर क्लिक न करने, पासवर्ड, ओटीपी और आधार नंबर जैसी जानकारी किसी से साझा न करने की सलाह दी। साथ ही साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, पॉलिसी फ्रॉड और गेम फ्रॉड के बारे में भी बच्चों को विस्तृत जानकारी दी जाकर अगर फ्राड के शिकार होते है तो सायबर हेल्पलाईन नंबर 1930 या नजदीकी पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई। कार्यक्रम के अंत मे स्कूल के छात्र छात्राओं,शिक्षकों एवं आम जन द्वारा शपथ ली गई कि खुद के साथ-साथ अपने परिवार जनों व आस पडोस के लोगो को भी जागरूक करेंगे।
0 टिप्पणियाँ