सरस्वती शिशु मंदिर मझिगवां में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरस्वती शिशु मंदिर मझिगवां में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन



Sidhi News: सरस्वती शिशु मंदिर मझिगवां में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन 



रवि शुक्ला,मझौली
Sidhi News
मझौली जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर मझिगवां में वार्षिक स्नेह सम्मेलन शुक्रवार को बड़े धूम धाम से मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मड़वास मंडल अध्यक्ष के. के. मिश्रा, विशिष्ट अतिथि केशव शिक्षा समिति जबलपुर के सदस्य लालमणि पाण्डेय,कार्यक्रम के अध्यक्ष मझिगवां के सरपंच सुजय सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया, दीप प्रज्वलन के बाद छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना ,तत्पश्चात स्वागत गीत प्रस्तुत किए, अतिथियों का स्वागत सत्कार स्कूल के प्रधानाचार्य अंजनी साहू, एवं नमन मिश्रा द्वारा किया,वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया, सोशल मीडिया और नशा मुक्ति पर आधारित नाटक का छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया,शिव तांडव, सरस्वती वंदना,देश भक्ति गीत,नृत्य, और भक्तिमय गीत संगीतों ने कार्यक्रम में शमा बांधे रखा, मुख्य अतिथि मड़वास मंडल अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा संस्कार के साथ अनुशासन भी मिलता है वहीं विद्यालय की व्यवस्था के लिए सहयोग राशि देने की भी घोषणा की,कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक पंकज पांडेय द्वारा किया गया।

Sidhi News
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य संजय सिंह, सुरेश सिंह,शिवमूरत देव जी महराज, शिवानंद मिश्रा, ग्राम भारती जिला समन्वयक रामजी मिश्रा, सह समन्वयक अमितेश शुक्ला,चौकी प्रभारी केदार परौहा, जगेश्वर पाण्डेय, विद्यालय के संयोजक वरुण ताम्रकार, सरस्वती स्कूल मड़वास के प्रधानाचार्य हिंछलाल शुक्ला,सरस्वती स्कूल दादर के प्रधानाचार्य कमलेश केवट, विद्यालय के पूर्व छात्र एवं केनरा बैंक जबलपुर के सहायक प्रबन्धक अनुपम पांडेय, पूर्व छात्र एवं सिविल इंजीनियर अंकुर साहू, नितीश पांडे, एबीवीपी जिला संयोजक निलय मिश्रा, एबीवीपी पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पिंटू पयासी,शिक्षक - शिक्षिकाओं में मनोज विश्वकर्मा,दीपाली मिश्रा,सत्यदेव केवट, रामानुज केवट,करुणानिधि शुक्ला,रचना जायसवाल,लक्ष्मी केवट सहित अभिभावक एवं ग्रामीण जन उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ