एस डी ओ की धर्मपत्नी पूर्णिमा भालेकर का दुःखद निधन
सीधी -जल संसाधन विभाग सीधी के एस डी ओ रवीन्द्र भालेकर की धर्मपत्नी पूर्णिमा भालेकर का 54 वर्ष की उम्र मे 25 फरवरी को दुःखद निधन हो गया ज्ञात हो कि स्व. पूर्णिमा भालेकर कई वर्षों से बी पी की पेसेंट थीं जिनको बीते महीने 10 जनवरी को अचानक ब्रेन हेमरेज आया जिनका उपचार नागपुर मे चल ही रहा था की तकरीबन डेढ़ महीने बाद मंगलवार 25 फरवरी को उन्होंने अंतिम सांसे लीं और अपने परिवार को छोड़कर सदा सदा के लिए इस संसार से विदा हो गईं जिनका दुःखद निधन हो गया दाह संस्कार उनके गृह ग्राम सिवनी मे उनके इकलौते पुत्र अंशुल भालेकर द्वारा किया गया निधन की खबर लगते ही जल संसाधन विभाग के जिला कार्यपालन यंत्री पी के त्रिपाठी एस डी ओ आर आर सिंह, एस के शुक्ला, लिपिक रामसुशील मिश्रा,त्रिलोक साकेत, लालमन चर्मकार,अशोक नवैत,वी वी राजू सहित जल संसाधन का समस्त स्टाप व अन्य लोगों ने दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त किये हैं।
0 टिप्पणियाँ