वेब सीरीज 'कुख्यात: वे ऑफ चंबल' की शूटिंग जल्द शुरू, चंबल की अनसुनी कहानियां होंगी उजागर

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

वेब सीरीज 'कुख्यात: वे ऑफ चंबल' की शूटिंग जल्द शुरू, चंबल की अनसुनी कहानियां होंगी उजागर



वेब सीरीज 'कुख्यात: वे ऑफ चंबल' की शूटिंग जल्द शुरू, चंबल की अनसुनी कहानियां होंगी उजागर



फिल्म प्रोड्यूसर उपेन्द्र यादव जल्द ही वेब सीरीज 'कुख्यात: वे ऑफ चंबल' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। इस सीरीज की खासियत यह है कि इसे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के चंबल के वास्तविक बीहड़ों में फिल्माया जाएगा, जहां डकैतों की अनकही और अनछुई कहानियों को पर्दे पर उतारा जाएगा।

सीरीज की स्क्रिप्टिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है, जिसे सुनील कुमार ने लिखा है। निर्देशन की कमान धर्मेन्द्र बघेल संभालेंगे, जबकि सिनेमैटोग्राफी करेंगे बॉलीवुड के अनुभवी कैमरामैन बसंत ठाकुर, जिन्होंने 100 से अधिक वेब सीरीज और टीवी शोज में काम किया है।

स्टार कास्ट और शूटिंग डिटेल्स

इस सीरीज में बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बड़े कलाकार नजर आएंगे। फिलहाल, मुख्य भूमिकाओं के लिए राजपाल यादव, संदीप पाल, विकास गिरी, कृष, प्रवीण पाण्डेय , विकास गोस्वामी, अंकिता सिंह आर्टिस्ट, राज ठाकुर राजावत, सपना चित्रांश राज, नगेंद्र गुर्जर, के नामों पर चर्चा हो रही है। इस फ़िल्म के एक्जिक्यूटिव प्रोडयूसर, मोनू राजावत है। 
इसके अलावा, अन्य चर्चित कलाकारों को भी इस प्रोजेक्ट के लिए जोड़ा जाएगा।

चंबल की अनसुनी कहानियों को मिलेगी नई पहचान

'कुख्यात: वे ऑफ चंबल' उन कहानियों को सामने लाएगी, जिन्हें अब तक किसी ने नहीं सुना और न ही उन्हें जानने की कोशिश की। यह वेब सीरीज चंबल के बीहड़ों में रहने वाले डकैतों के जीवन, संघर्ष और उनकी असली सच्चाई को दिखाने का प्रयास करेगी।

सीरीज की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है, और दर्शकों को एक रोमांचक और असली घटनाओं पर आधारित कहानी देखने को मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ