तेज रफ्तार बस ने टहलने निकले नाबालिक को कुचला,मौके पर मौत, परिजनों ने शव रख किया चक्काजाम

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

तेज रफ्तार बस ने टहलने निकले नाबालिक को कुचला,मौके पर मौत, परिजनों ने शव रख किया चक्काजाम



तेज रफ्तार बस ने टहलने निकले नाबालिक को कुचला,मौके पर मौत, परिजनों ने शव रख किया चक्काजाम




Sidhi News

 सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद मझौली में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां बस की तेज रफ्तार ने बूढ़े दादा-दादी व विधवा मां का इकलौते सहारा रहे 17 वर्षीय बालक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना ने ना केवल वृद्ध दादा- दादी, विधवा मां, जात-बिरादरी का ही नहीं बल्कि इस परिवार से परिचित हर एक व्यक्ति समुदाय का दिल दहला दिया। जहां परिवार जनों का रो-रो पर बुला हाल है वही पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया.

Sidhi News
आपको बता दें कि मृतक संतोष गुप्ता पिता रामगोपाल गुप्ता उम्र 17 वर्ष निवासी नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 2 आज आज 28 फरवरी को रोजाना की तरह सुबह 5:30 बजे अपने बड़े पापा के लड़के के साथ टहलने निकला था जैसे ही सिविल न्यायालय मझौली के पास पहुंचा पीछे तरफ से आ रही गहरवार बस जो सीधी से चलकर बायां मड़वास होते हुए जबलपुर जाती है जिसका नंबर MP 54 ZA 4614 बताया जा रहा है जोरदार ठोकर मार दी जिससे सर के पीछे तरफ चोट लगने से मृतक रोड पर गिर गया. साथ रहे बालक द्वारा घर वालों को सूचित किया गया परिजन तत्काल पहुंच बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाए जिसके नाक कान से ब्लड बह रहा था और घटनास्थल पर भी सड़क में काफी खून फैला हुआ था डॉक्टर को दिखाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जहां देखते ही देखते अस्पताल प्रांगण में भीड़ जमा हो गई और वहां चीख पुकार मच गई.

Sidhi News

 ब्रेकर बना दुर्घटना का कारण: 

लोगों और जानकारी की माने तो सिविल न्यायालय के सामने नियम विरुद्ध तरीके से बिना किसी समुचित सूचकांक के ब्रेकर बनाए गए हैं जो घटना का कारण बन रहे हैं यहां आए दिन घटनाएं घटित होती रहती है प्रथम दृष्टांत यह घटना का भी करण बस की तेज रफ्तार और बिना समुचित चिन्हांकन का बना ब्रेकर हो सकता है.
Sidhi News
 देखा जाए तो अन्य जगह ब्रेकरों में लाल रंग की निशानी दी जाती है साथ ही 100 मीटर की दूरी पर बोर्ड लगे होते हैं लेकिन यहां बने ब्रेकर में ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है ब्रेकर के नीचे सफेद रंग की पतली पट्टी दी गई है जो दूर से नहीं दिख रही पास पहुंचने पर चालक देख पाते हैं चालक द्वारा बस में लगाए गए ब्रेक के जो निशान रोड में बने हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी जैसे ही ब्रेकर के निशानी और बना ब्रेकर नजर आया होगा ब्रेक लगाया तब तक अनियंत्रित होकर बस नाबालिक बालक को कुचल दिया.
हालांकि घटना का वास्तविक कारण जांच रिपोर्ट से ही चल पाएगा लेकिन वृद्ध दादा - दादी एवं विधवा मां का सहारा चालक की लापरवाही और रोड में बने बिना सिग्नल के ब्रेकर का शिकार हो गया।

Sidhi News
आक्रोशित लोगों ने शव रख किया चक्का जाम 

सड़क दुर्घटना में हुई बालक के मृत पर आक्रोशित लोगों ने पोस्टमार्टम उपरांत शव को सड़क पर रख विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल पहुंच लोगों को कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दे परिजन द्वारा वृद्ध दादा दादी एवं विधवा मां के आर्थिक मदद के मांग पर उनकी मांगों को जिम्मेदारों तक पहुंचने का वचन देते हुए समझा बुझा कर जाम खुलवाया तब जाकर नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा तथा प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित सिंह पहुंचे. जहां पर थाना प्रभारी ने व्यक्तिगत रूप से दस हजार रुपए की आर्थिक मदद की वही सीएमओ मझौली द्वारा अंत्येष्ठि सहायता की 5000 रुपए मृतक के परिजनों को उपलब्ध कराई गई. साथ ही थाना प्रभारी द्वारा लोगों से गरीब दुखित परिवार की मदद करने के लिए पहल की गई है।

Sidhi News
इनका है कहना 

1- थाना प्रभारी ने समुचित कार्यवाही किए जाने तथा आर्थिक मदद करने करने का आश्वासन दिए हैं जिसमें हम बिना किसी दबाव में थाना प्रभारी का कहना मानते हुए शव को रोड से हटा जाम खुलवाया है तथा शव का अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे हैं।

जगदीश प्रसाद गुप्ता
 मृतक का दादा (बब्बा)

2-आज सुबह बस की चपेट में आने से बालक की मृत्यु हो गई थी बस के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है चालक पर भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है शव का पीएम कर दिया गया है परिजनों द्वारा मांगों को लेकर चक्का जाम किया गया था जिसे समझाइश देकर खुलवाया गया है।

दीपक सिंह बघेल 
थाना प्रभारी मझौली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ