गुम हुए मोबाइल को लौटकर मड़वास पुलिस ने युवती के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
रवि शुक्ला,मझौली
आमजनों के लिए मोबाइल भी एक महत्वपूर्ण संपत्ति का हिस्सा हैं जिसके गुम होने पर व्यक्ति को आर्थिक क्षति के साथ ही अन्य प्रकार के गंभीर सायबर अपराध होने की आशंका बनी रहती हैं। आज के इस व्ययस्ततम भरे दौर में लोग अपनी वस्तुओं पर ठीक से ध्यान नहीं रख पाते और ऐसे में कई लोगों के मोबाईल फोन गुम हो जाते है, अपने मोबाईल फोन के गुम होने पर संबंधित फरियादियों द्वारा अपने गुम मोबाइल फोन को ढूंढने के लोग पुलिस का सहारा लेते हैं संबंधित थाने या चौकी में आवेदन पत्र प्रस्तुुत किये जाते हैं. ऐसा ही एक आवेदन मड़वास चौकी में आया था.जहां गुम हुए मोबाइल बरामद कर युवती को सौंपा गया. मोबाइल फोन पाने से युवती के चेहरे पर मुस्कान लौट आई, बीते दिनों मड़वास चौकी अंतर्गत ग्राम जोड़ौरी निवासी संजना रावत पिता लक्ष्मी रावत ने मड़वास चौकी में जाकर आवेदन दी कि उसकी मोबाइल कहीं गुम हो गई है जिसको लेकर मड़वास पुलिस तत्परता दिखाते हुए साइबर सेल की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर वापस लौटाया गया. मड़वास पुलिस टीम की युवती ने सराहना की और उसके चेहरों पर खुशी देखी गई.उक्त सराहनीय कार्य साइबर टीम से प्रदीप मिश्रा सीधी, मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा, प्रधान आरक्षक लोकेंद्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई
0 टिप्पणियाँ