पैदल जा रहे युवक को बस ने मारी टक्टर, मौके पर मौत,परिजनों ने किया चक्काजाम
Sidhi News
सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत नगर परिषद मझौली से बड़ी खबर आ रही है जहां बस ने युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई,
Sidhi News
मझौली थाना के नगर परिषद मझौली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जहां मझौली निवासी युवक संतोष गुप्ता अपने चचेरे भाई के साथ आज सुबह 5:30 बजे टहलने निकला था जहां मझौली बाजार से गहरवार बस mp 54 ZA 4614 ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई, जानकारी मिलते ही मौके पर मझौली पुलिस पहुंच शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया इसके बाद परिजन बीच सड़क पर शव रख चक्काजाम आंदोलन कर न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं,
Sidhi News
मृतक के चचेरे भाई ने मझौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि हम और मृतक भाई संतोष गुप्ता सुबह टहलने के जा रहे थे जैसे ही हम मझौली न्यायालय के पास पहुंचे तभी मझौली बाजार से तेज गति से आ रही गहरवार बस पीछे से ठोकर मार दी जिससे भाई गिर गया और बोल नहीं था था तब घर वालों को हमने जानकारी दी घर वालों की मदद से मझौली अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिए।
0 टिप्पणियाँ