मड़वास मंडल अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में मिश्रा बेकरी का हुआ शुभारंभ

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

मड़वास मंडल अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में मिश्रा बेकरी का हुआ शुभारंभ




मड़वास मंडल अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में मिश्रा बेकरी का हुआ शुभारंभ


रवि शुक्ला,मझौली

सीधी जिले के मड़वास बाजार में नवीन प्रतिष्ठान का मड़वास मंडल अध्यक्ष के.के. मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में फीता काटकर प्रथम बेकरी का बीते कल उद्घाटन किया गया, आपको बता दें कि मड़वास क्षेत्र में यह प्रथम बेकरी की दुकान है इस नवीन प्रतिष्ठान में विभिन्न प्रकार की ब्रांडेड कंपनियों द्वारा निर्मित केक, चॉकलेट, पेस्ट्री,आइस्क्रीम,ब्रेड, बिस्किट,कोलड्रिंक, बर्थडे सहित ड्राई फ्रूट की सामग्रियां भी उपलब्ध रहेंगी, यह दुकान मड़वास मार्केट में मड़वास - गिजवार तिराहे के पास स्थित है, मंडल अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा कि लोग बेकरी की सामग्री लेने सीधी जाते थे परन्तु अब मड़वास क्षेत्र वासियों को समस्या नहीं होगी. वहीं मिश्रा बेकरी के संचालक शुभम मिश्रा ने कहा कि ग्राहकों को सामग्रियों में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं होगी यहां ब्रांडेड सामग्री उपलब्ध रहेंगी इस नवीन प्रतिष्ठान के शुभारंभ के बाद डॉ.राकेश तिवारी, चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा, शिवमूरत देव जी महाराज, नितिश पांडेय, एबीवीपी जिला संयोजक निलय मिश्रा, एबीवीपी पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पिंटू पयासी, पत्रकार अमित मिश्रा,अंकित सोनी, रंजीत, राजीव रंजन, अशोक मिश्रा, शैलेन्द्र गुप्ता, डीके सिंह,विक्रम सिंह, लवकेश सिंह, कपिल गुप्ता, राम सिंह, सुनील तिवारी, संदीप सोनी, सोनू गुप्ता सहित व्यापारी गणमान्य लोग उपस्थित रहे. वहीं वहां उपस्थित लोगों ने मिश्रा बेकरी के संचालक को शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ