दर्दनाक सड़क हादसा: बल्कर की चपेट में आया नाबालिक लड़का, कमर धड़ से हुआ अलग

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

दर्दनाक सड़क हादसा: बल्कर की चपेट में आया नाबालिक लड़का, कमर धड़ से हुआ अलग



दर्दनाक सड़क हादसा: बल्कर की चपेट में आया नाबालिक लड़का, कमर धड़ से हुआ अलग 

मझौली/मड़वास

Sidhi News 
सीधी जिले के मड़वास चौकी अंतर्गत ग्राम शिकरा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जहां नाबालिक लड़के की दर्दनाक मौत हो गई। 
यह दर्दनाक घटना लगभग आज अभी 3 बजे की है जहां बल्कर की चपेट आने से नाबालिक लड़के की धड़ अलग हो गया,जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो में नाबालिक का कमर से धड़ अलग हो गया वहीं पर एक गौवंश की भी मौत हो गई, घटना देख आसपास कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बछेरादह (शिकरा) निवासी सुभाष यादव पिता छंगू यादव उम्र 16 वर्ष अपने घर से धान लेकर आदर्श भवन नरेंद्र गुप्ता के दुकान में बेचने गया था धान की बिक्री करने के बाद वह दुकान से सामान लिया,और साइकल से घर की तरफ जा रहा था तभी सीधी से टिकरी की ओर जा रहा बल्कर अनियंत्रित हो गया और मृतक उसकी चपेट में आ गया और उसे लगभग 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया जहां उसका धड़ अलग हो गया, और उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दर्दनाक हादसे को देख ग्रामीण इकट्ठा हो गए,घटना की जानकारी मिलते ही टिकरी पुलिस और मड़वास चौकी प्रभारी केदार परोहा घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। जहां जांच कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ