पीएम मोदी ने किया बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन
Bageshwer Dham News
छतरपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल (Bageshwer Dham Cancer Hospital)का भूमि पूजन किया. इसके पहले उन्होंने बालाजी मंदिर में पूजन किया इस दौरान आयोजित सभा में बुंदेलखंड के छतरपुर-टीकमगढ़ के अलावा निवाड़ी, सागर, झांसी आदि जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं.
Bageshwer Dham News
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभा में बुंदेली में सभी को राम-राम कर अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि बहुत ही कम दिनों में मुझे वीरों की इस धरती पर आने का सौभाग्य मिला.इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है. यह हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का यह केंद्र आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है.
Bageshwer Dham News
कुछ नेता धर्म का मजाक उड़ाते हैं
उन्होंने कहा कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मजाक उड़ाता है. बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है. हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी ना किसी वेश में रहते रहे हैं।
Bageshwer Dham News
धीरेंद्र शास्त्री ने एकता का मंत्र दिया
ये लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिर पर, हमारे संत और संस्कृति पर हमला करते रहते हैं. ये लोग हमारी परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं. हमारे समाज को बांटना, उसकी एकता को तोड़ना ही इनका एजेंडा है. इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री ( Dhirendra shastri) एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं.
PM Modi ने कहा कि अब उन्होंने मानवता को लेकर एक और संकल्प लिया है। अब बागेश्वर धाम(Bageshwer Dham) में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा.हमारे मंदिर, हमारे मठ ये एक ओर पूजन और साधना के केंद्र रहे हैं. तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के केंद्र रहे हैं.
Bageshwer Dham News
महाकुंभ की हर तरफ चर्चा
PM Modi ने कहा कि महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं. उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई है और संतों के दर्शन किए हैं. यह एकता का महाकुंभ है.आने वाली सदियों तक 144 वर्ष के बाद हुआ महाकुंभ, एकता के महाकुंभ के रूप से प्रेरणा देता रहेगा.
Bageshwer Dham News
महाकुंभ में चल रहा नेत्र महाकुंभ
PM Modi ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj mahakumbh) में नेत्र महाकुंभ चल रहा है. यहां देशभर से डॉक्टर पहुंच हैं.जो आंखों की जांच साथ मुफ्त में ऑपरेशन भी कर रहे हैं.इसके कई सामाजिक कार्य एकता के महाकुंभ में चल रहे हैं. हमारे साधु संतों के मार्गदर्शन में हजारों डॉक्टर इसमें लगे हुए हैं.
Bageshwer Dham News
भव्य आयोजन में देशभर के बड़े संत भी शामिल रहेंगे और सनातन संस्कृति का उद्घोष बुंदेलखंड में सुनाई दे रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सहित अन्य मंत्रीगण मौजूद हैं.
250 करोड़ में बनेगा अत्याधुनिक अस्पताल
बागेश्वर धाम (Bageshwer Dham)पर करीब ढाई सौ करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल करीब सवा दो लाख वर्गफीट (10 एकड़) में बनेगा। पहले चरण में 100 बिस्तरा का अस्पताल बनेगा। जिसमें 50 मल्टी स्पेशिलिटी, 20 आईसीयू, 10 सिंगल सहित डे केयर बेड आदि रहेंगे।
पांच ऑपरेटिंग रूम, एंडोस्कापी, लैब सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं मरीजों को मिल सकेंगी.अस्पताल में देश विदेश के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं भी ली जाएंगी. अस्पताल का प्रबंधन धाम कमेटी मेदांता ग्रुप को दे सकती है. इस संबंध में सहमति पत्र आ चुका है।
0 टिप्पणियाँ