मझौली जनपद में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
मझौली
Sidhi News: जिला पंचायत के सहयोग से मझौली जनपद के प्रज्ञा सभा गृह में जनपद पंचायत मंझौली के 20 ग्राम पंचायतों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सरपंच, सचिव और सहायक इंजीनियरों को डब्लूआरआई इंडिया और टीआरआई के सहयोग से महात्मा गांधी नरेगा के तहत किए जा सकने वाले कार्यों पर चर्चा की गई।
Sidhi News:
इसके बाद डब्लूआरआई इंडिया की सहयोगी संस्था आईएलआरटी ने जलवायु अनुकूल पंचायतों की क्षमता वृद्धि पर प्रकाश डाला। साथ ही, महुआ, कटहल और बांस जैसी वन उपजों को वैल्यू चेन मार्केट लिंकेज से जोड़कर ग्रामीणों की आजीविका कैसे बढ़ाई जा सकती है, और भूदृश्य बहाली में योगदान कर सके और पंचायतों को जलवायु अनुकूल बनाया जा सके इस पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
Sidhi News:
इस कार्यशाला में मंझौली जनपद के कार्यक्रम अधिकारी अरविंद तिवारी, ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधन चंद्रकांत सिंह बघेल, अपने संबोधन में कहां की ग्राम पंचायत की कार्य योजना में महुआ,कटहल और बांस के पौधों को अपने पौधा रोपण में शामिल किया जाए।डब्लूआरआई इंडिया से सीनियर प्रोग्राम एसोसिएट मैनेजर श्रीमती ज्योति यादव, टीआरआई से श्री संकेत, और आईएलआरटी संस्था से प्रोग्राम मैनेजर हिमांशु भारद्वाज , संजय शर्मा,राकेश साहू और राजीव जायसवाल एवं उनकी टीम उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ