मझोली लोक सेवा केंद्र में खुली लूट,आधार कार्ड सुधारने वसूले जाते हैं पांच सौ से एक हजार रुपए

Ticker

Header Ads Widget

मझोली लोक सेवा केंद्र में खुली लूट,आधार कार्ड सुधारने वसूले जाते हैं पांच सौ से एक हजार रुपए

मझौली लोक सेवा केंद्र में खुली लूट,आधार कार्ड सुधारने वसूले जाते हैं पांच सौ से एक हजार रुपए

लोक सेवा केंद्र संचालक ने महिला के साथ की अभद्रता


रवि शुक्ला,मझौली

एक तरफ जहां मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लोक सेवा केंद्र के माध्यम से आम लोगों को सस्ता और सरल तरीका से सेवा प्रदान करने के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन सभी दिशा निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए लोक सेवा केंद्र मझौली के संचालक विपिन गुप्ता द्वारा हितग्राहियों से मनमानी लूट की जाती है जहां आधार कार्ड में सुधार कराए जाने के नाम पर प्रति कार्ड 500 से 700 रुपए वसूले जाते हैं।इतना ही नहीं जब प्रभावित लोगों द्वारा शिकायत की गई तो कई लोगों के पैसे वापस कराए गए हैं।
 एक महिला हितग्राही से लोक सेवा केंद्र संचालक विपिन गुप्ता के द्वारा नीच हरकत की गई जिसको लेकर महिला द्वारा एसडीएम मझौली के समक्ष शिकायत की गई है। 
महिला द्वारा शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वह अपने लड़की का आधार कार्ड सुधरवाने के लिए 11 फरवरी 2025 को दोपहर 2:00 बजे लोक सेवा केंद्र गई जहां आधार कार्ड बनाने वाले को 500 रु दिया इसके बाद कई व्यक्तियों से जानकारी ली कि कितना लगता है तो बताया गया की 100 से 150 रु लगता है तब वह अपने गांव के ही एक वकील एवं एक पत्रकार को बताया तब बड़े मुश्किल से 400 रु वापस किया। लोक सेवा केंद्र संचालक का नाम विपिन गुप्ता बताया गया।फिर विपिन गुप्ता व आधार कार्ड बनाने वाले लोक सेवा केंद्र से बाहर रोड में आकर विपिन गुप्ता द्वारा महिला का जबरन हाथ पकड़ कर व घूंघट हटाकर मोबाइल से फोटो खींचने लगा जिस महिला को काफी बेइज्जत होना पड़ा जिससे आहत होकर उन्होंने उपखंड अधिकारी को आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।

जांच में केंद्र संचालक पाया गया दोषी


प्रभावित महिला के मुताबिक उसके शिकायत पर एसडीएम द्वारा तहसीलदार मझौली को जांच का निर्देश दिया गया जिस पर तहसीलदार के जांच में लोक सेवा केंद्र संचालक विपिन गुप्ता दोषी पाया गया तब एसडीएम द्वारा थाना प्रभारी मझौली को आदेश किया गया है कि आवेदिका को समक्ष में सुनकर वैधानिक कार्यवाही की जाए।

जुम्मन खान से लिए गए 1500 रु तहसीलदार ने कराया वापस

मौके पर मौजूद एक हितग्राही जुम्मन खान निवासी ताला तहसील मझौली के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने तीन बच्चों का आधार कार्ड सुधरवाने आया था जिससे प्रति कार्ड 500 के दर से 1500 रु विपिन गुप्ता के द्वारा लिए गए हैं। जब मीडिया द्वारा तहसीलदार के संज्ञान में मामला दिया गया तो वह तत्काल लोक सेवा केंद्र में जाकर केंद्र संचालक को फटकार लगाते हुए हितग्राही का वापस पैसा वापस कराया वहीं निर्देशित किया कि प्रत्येक सेवा के लिए कितना शुल्क लिया जाता है उसका सूची चश्पा की जाए और उससे ज्यादा वसूल करने पर कार्यवाही की जाएगी।

अनियमितता को लेकर 5000 से किया गया था दंडित


सूत्रों की माने तो लोक सेवा केंद्र मझौली में मनमानी एवं भ्रष्टाचार लंबे समय से होता चला आ रहा है एवं लोगों द्वारा शिकायत भी की जाती रही हैं जहां जांच में दोष सिद्ध पाए जाने पर कलेक्टर द्वारा लोक सेवा केंद्र मझौली के संचालक को 5000 रु के अर्थ दंड से दंडित भी किया जा चुका है बावजूद कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है बल्कि मनमानी का आलम जारी है।

इनका कहना

मैं अपने बच्ची का आधार कार्ड सुधार कराने लोक सेवा केंद्र मझौली आई थी जहां 500 रु तो वसूले ही गए उल्टे केंद्र संचालक के द्वारा मेरे साथ अभद्रता की गई है जिस कारण मेरे द्वारा एसडीएम के पास शिकायत की गई है।

पीड़ित महिला

मैं अपने तीन बच्चों का आधार कार्ड सुधरवाने लोक सेवा केंद्र मझौली आया था जहां 1500 रु शुल्क के नाम पर लिए गए हैं। 

जुम्मन खान
 निवासी ताला

यह सही बात है लोक सेवा केंद्र संचालक के खिलाफ एक महिला द्वारा लिखित शिकायत की गई है जिसके आवेदन में ही थाना प्रभारी मझौली को वैधानिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

आरपी त्रिपाठी 
एसडीएम मझौली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ