हायर सेकेंडरी स्कूल महखोर में मड़वास पुलिस ने पढ़ाया साइबर जागरूकता का पाठ

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हायर सेकेंडरी स्कूल महखोर में मड़वास पुलिस ने पढ़ाया साइबर जागरूकता का पाठ



हायर सेकेंडरी स्कूल महखोर में मड़वास पुलिस ने पढ़ाया साइबर जागरूकता का पाठ



मझौली
सीधी जिले में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये एवं इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मड़वास चौकी प्रभारी द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल महखोर में पहुंचकर अध्यापक एवं छात्रों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।
  सायबर अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत हायर सेकेंडरी स्कूल महखोर में चौकी प्रभारी केदार परौहा द्वारा स्कूल के सभी छात्रों को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड के साथ ही सोशल मीडिया से संबंधित साइबर क्राइम आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी,
डिजिटल अरेस्ट सम्बंधित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को जानकारी देते बताया जांच एजेंसियों के अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं का अंजाम दिया जाता हैं इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा प्रावधान किसी भी कानून में नहीं है। आप सभी सावधान रहें सतर्क रहें और अपने आस पास के लोगों को जागरूक करें। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन-1930 पर शिकायत करें और साइबर अपराधों से बचने का ध्यान रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ