मैनिट भोपाल मे 3 दिवसीय उद्यमिता महोत्सव कल से

Ticker

Header Ads Widget

मैनिट भोपाल मे 3 दिवसीय उद्यमिता महोत्सव कल से



मैनिट भोपाल मे 3 दिवसीय उद्यमिता महोत्सव कल से


भोपाल. 
Bhopal News: एन्टरप्रेन्योरशिप सेल, एनआईटी भोपाल के तत्वावधान मे मैनिट भोपाल मे तीन दिवसीय उद्यमिता महोत्सव का आयोजन कल 14 फरवरी से होगा. इस महोत्सव मे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे. E-Summit’25, जो 14 से 16 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा। यह वार्षिक आयोजन स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देता है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं – स्टार्टअप एक्सपो, बिजनेस प्लान प्रतियोगिता और स्टॉक ट्रेडिंग सिमुलेशन। इस बार के प्रतिष्ठित अतिथियों में संदीप जैन (Geeks for Geeks), गजेन्द्र पुरोहित (MathsCare), उत्तर्ण नायक (Alchemist AI) और प्रसिद्ध कॉमेडियन हसीब खान भी शामिल हैं.
पिछले E-Summit में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, अशनीर ग्रोवर और डॉ. तनु जैन जैसी जानी-मानी हस्तियाँ शामिल हो चुकी हैं। स्टार्टअप एक्सपो’24, जो MeiTy, STPI और MP स्टार्टअप सेंटर के सहयोग से हुआ था, उसमें 50+ स्टार्टअप्स, 100+ निवेशक और 80+ मीडिया हाउस शामिल हुए थे। इस दौरान, 100X.VC और Kalaari Capital जैसी फर्मों से INR 18 करोड़ से अधिक की सॉफ़्ट कमिटमेंट हासिल हुई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ