ई-समिट’25 का हुआ प्रेरणादायक शुभारंभ

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ई-समिट’25 का हुआ प्रेरणादायक शुभारंभ


ई-समिट’25 का हुआ प्रेरणादायक शुभारंभ


भोपाल. मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल (MANIT) में केंद्रीय भारत के सबसे बड़े उद्यमिता महोत्सव, ई-समिट’25 का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव जी (सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, एवं श्री मृगेन्द्र सिंह जी (प्रमुख संपादक, पब्लिक वाणी) एवं श्री विशाल गर्ग जी (प्रबंध संपादक, पब्लिक वाणी) विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने आए। इस वर्ष स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) को टाइटल स्पॉन्सर के रूप में हमारे साथ है। ई-समिट’25 का उद्देश्य नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है, जहां उभरते स्टार्टअप, निवेशक, सरकारी अधिकारी और उद्योग जगत के विशेषज्ञ एक मंच पर एकत्रित हो रहे हैं। उद्घाटन समारोह में माननीय निदेशक डॉ. करुणेश कुमार शुक्ला, माननीय डीन डॉ. शैलेन्द्र जैन, एवं ROLTA इनक्यूबेशन सेंटर के चेयरमैन डॉ. अखिलेश बर्वे ने अपने विचार व्यक्त किए और नवाचार, स्टार्टअप और नेतृत्व के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद, प्रख्यात शिक्षाविद गजेन्द्र पुरोहित (जीपी सर) ने किनोट सेशन में शिक्षा और उद्यमिता से जुड़े महत्वपूर्ण विचार साझा किए। प्रसिद्ध कहानीकार एवं कंटेंट क्रिएटर लक्ष माहेश्वरी ने क्रिएटर कैंप में अपनी यात्रा के बारे में बताया, जिससे युवा प्रतिभाओं को नए दृष्टिकोण और रचनात्मकता की ओर सोचने की प्रेरणा मिली।
ई-समिट’25 के दूसरे दिन की शुरुआत स्टार्टअप एक्सपो के भव्य उद्घाटन से होगी, जहां उभरते स्टार्टअप्स अपने नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा, शाम को विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध वक्ताओं और क्रिएटर्स के ज्ञानवर्धक सत्र भी होंगे, जो सभी प्रतिभागियों के लिए एक रोचक और प्रेरणादायक अनुभव प्रदान करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ