News in Brief, 11 January: सीधी जिले [Sidhi] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

News in Brief, 11 January: सीधी जिले [Sidhi] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें



News in Brief, 11 January: सीधी जिले [Sidhi] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें



जिले में चाईनीज मांजे के क्रय-विक्रय एवं उपयोग को प्रतिबंधित किया गया
Aaj Ki Taaja Khabar

सीधी
 अपर जिला दण्डाधिकारी अंशुमन राज द्वारा आदेश जारी कर जिला सीधी की सम्पूर्ण राजस्व सीमा के भीतर पतंगबाजी में उपयोग होने वाले चाईनीज (धारदार) मांजे के क्रय-विक्रय एवं उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है। उक्त आदेश का उल्लंघन किये जाने पर संबंधित के विरुद्ध भारतीय न्याय सहित 2023 की धारा 223 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।

  उन्होंने बताया कि माह जनवरी- फरवरी एवं मकर संक्रान्ति के पर्व पर लोक मान्यता एवं परम्परानुसार वृहद रूप में पतंगोत्सव का आयोजन होता है तथा व्यक्तिगत रूप से घर-घर पतंग उड़ाई जाती है। पतंग उड़ने में प्रयोग में लाये जाने वाला चाईनीज मांजा अत्यंत धारदार होता है, जिससे आम जनमानस को गंभीर शारीरिक क्षति पहुँचती है। इस प्रकार की सूचना समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होती रहती है। पतंगबाजी में उपयोग होने वाला चाईनीज मांजा अत्यन्त धारदार होकर धातक है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए इस प्रकार की दुखद घटना से बचाव हेतु चाईनीज (धारदार) मांजे की रोकथाम हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश प्रसारित किया गया है।

रोजगार मेले में 114 आवेदकों का हुआ चयन

Sidhi Mews, Aaj Ki Taaja Khabar

  विकासखण्ड प्रबंधक म.प्र. डे.रा. ग्रामीण आजीविका मिशन सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि शनिवार दिनांक 11.01.2025 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंशुमन राज जिला पंचायत सीधी के निर्देशानुसार जिला परियोजना प्रबंधक पुष्पेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी अशोक तिवारी, जिला प्रबंधक स्किल देवेश मिश्रा के दिशा-निर्देशन में जनपद सभागार सीधी में रोजगार मेला आयोजित किया गया। मेले में एजाइल सिक्योरिटी फोर्स प्रा. लि. कम्पनी के मापदण्डों के आधार पर युवकों का रोजगार के अवसर प्रदान किया गया है। जिसमें पद-सुरक्षा जवान, में शैक्षणिक योग्यता-10 वीं, उम्र 18 से 37 वर्ष, ऊंचाई 165 से.मी. रखा गया। पद- सुरक्षा सुपरवाईजर के लिये स्नातक, एनसीसी, उम्र 25 से 37 वर्ष, ऊंचाई 172 से.मी., निर्धारित किया गया। पद-एन.सी.ओ. स्नातक एक्सपीरियंस, उम्र 30 से 37 वर्ष, ऊॅचाई 170 से.मी. एवं हाउस कीपिंग (वेटर) 8 वीं, उम्र 18 से 37 वर्ष निर्धारित किया गया है। आयोजित रोजगार मेला में 152 बेरोजगार युवकों का पंजीयन हुआ। 114 आवेदको का चयन किया गया है। रोजगार मेला में एजाइल सिक्योरिटी फोर्स प्रा. लि. कम्पनी के आशीष अरजरिया एवं कुलदीप सोनतिया सहायक सुरक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित युवकों का निर्धारित मापदण्डों के आधार पर सलेक्शन किया गया। आयोजित मेला में विकासखण्ड प्रबंधक अशोक पाण्डेय रोजगार मेला प्रभारी रणजीत सिंह सहायक विकासखंड प्रबन्धक मनोज मिश्रा, प्रशांत सिंह, अनामिका मिश्रा, अमरनाथ यादव एवं आरसेटी रेनू सिंह उपस्थित रहे।


सीधी में कार्यालय स्टाॅफ की संविदा आधार पर भर्ती 

Sidhi Mews, Aaj Ki Taaja Khabar

  जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वीरेन्द्र जोशी ने जानकारी देकर बताया कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम अंतर्गत कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी में 01 पद कार्यालय सहायक/क्लर्क, 01 पद रिसेप्सनिस्ट सह डाटा एन्ट्री आपरेटर एवं 01 पद कार्यालय भृत्य के लिए संविदा आधार पर 01 वर्ष नियुक्ति हेतु आवदेन पत्र दिनांक 10.02.2025 सायं 05ः00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय सीधी में आमंत्रित किये गये है। उक्त विज्ञप्ति कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के सूचना पटल पर चस्पा है एवं जिला न्यायालय सीधी के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी से संपर्क करें।

युवा दिवस पर होगा सामूहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन

Sidhi Mews, Aaj Ki Taaja Khabar

 युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2025 को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जावेगा। जिलास्तरीय कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर मा.वि. क्रमांक 1 सीधी के मैदान में सम्पन्न कराया जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रातः 8.30 से 9 बजे के मध्य छात्रों एवं अन्य अतिथियों का एकत्रीकरण होगा जिसमें छात्रों एवं अन्य अतिथियों को अपने निर्धारित स्थलों पर बैठने की व्यवस्था की जायेगी। इसके पश्चात अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलन किया जायेगा। साथ ही माॅ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण अतिथियों द्वारा किया जायेगा। तद्पश्चात 9.25 से 9.30 तक अतिथिगणों का उद्बोधन पश्चात 9.30 मिनट से 10.15 मिनट के मध्य राष्ट्रगीत वन्दे मातरम का गायन स्वामी विवेकानंद जी की वाणी, मुख्यमंत्री जी का संदेश, सामूहिक सूर्य नमस्कार तथा 10.15 से 10.30 बजे तक आभार एवं कार्यक्रम समापन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ