मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला: MP में इन महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख,किसानों को भी दिया बड़ा गिफ्ट
मध्य प्रदेश सरकार ने आखिरकार 17 नगर पंचायत और ग्राम पंचायत में शराबबंदी करने का फैसला ले ही लिया. वहीं फैसले के दूसरे दिन यानि शुक्रवार को खरगौन के महेश्वर में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. जहां मोहन यादव सरकार ने विधवा बहनों को शादी करने पर 2 लाख के अनुदान का भी ऐलान किया है. इसके अलावा बैठक में उन्होंने महिलाओं-किसानों और छात्रों को बड़ी सौगात दी.
विधवा बहनों के लिए नई योजना
बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में नई योजना बनाई गई है. इस योजना से हम प्रदेश की महिलाओं को शिक्षा-स्वास्थ्य-पोषण-सुरक्षा-वित्त सहित हर तरह से सशक्त बनाएंगे. सीएम मोहन ने बताया कि विधवा बहनों के लिए कल्याणी योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत अगर कोई विधवा बहन विवाह करके जीवन को बेहतर बनाना चाहती है, तो उसे दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी.
किसानों के लिए बनाई जाएगी पॉलिसी
उन्होंने बताया कि 2 लाख अस्थायी पंप वाले किसानों को 3 हॉर्स पावर से लेकर 7.5 हॉर्स पावर तक के पंप खरीदने में सरकार मदद करेगी. इसके लिए किसानों को महज 10 फीसदी राशि देनी होगी, बाकी रकम सरकार चुकाएगी. इस तरह सरकार किसानों को बिजली फ्री देगी. मोहन सरकार प्रदेश के अन्नदाताओं को आत्मनर्भर बनाएगी. स्थायी पंप वाले किसानों के लिए भी पॉलिसी बनाई जाएगी.
180 करोड़ से बनाया जाएगा ब्रिज
सीएम मोहन यादव ने बताया कि "भोपाल के बावड़ियाकलां में 180 करोड़ रुपये की लागत से नया ब्रिज बनाया जाएगा. इससे यातायात की समस्या से निदान मिलेगा. साथ ही महू में स्थापित अंबेडकर विश्वविद्यालय के लिए 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा. सीएम मोहन ने बताया कि अब विशेष परिस्थितियों में मंत्री ट्रांसफर कर सकेंगे. इसके विभागों के काम विधिवत और बिना किसी रुकावट के चलते रहेंगे.
जेल से ही पेशी करेंगे न्यायालयीन बंदी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में 24-25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए उद्योग समूहों और निवेशकों के साथ पुणे में गत दिवस हुए इंटरैक्टिव सेशन के संबंध में भी जानकारी दी.
0 टिप्पणियाँ