संत आशीष बाबा जी ने महाकुम्भ मे संतो को अंग वस्त्र और यथार्थ गीता भेंट किये

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संत आशीष बाबा जी ने महाकुम्भ मे संतो को अंग वस्त्र और यथार्थ गीता भेंट किये



संत आशीष बाबा जी ने महाकुम्भ मे संतो को अंग वस्त्र और यथार्थ गीता भेंट किये 

सीधी -
परमहंस आश्रम शक्तेशगढ़ के संत श्री आशीष बाबा जी ने प्रयागराज महाकुंभ में संतों को अंग वस्त्र और धर्म शास्त्र यथार्थ गीता भेंट किए इस दौरान आशीष बाबा जी ने कहा कि धर्मशास्त्र यथार्थ गीता है यथार्थ गीता जिस दिन जन- जन तक पहुंच जाएगी जो समाज मे फैली भ्रान्तियाँ हैं जांति -पांति, छुआछूत,भेदभाव उससे एक दिन छुटकारा मिल जायेगा और ईश्वरीय राह मिल जाएगी और उस राह पर चलकर भगवत स्वरूप को साधक प्राप्त कर लेता है उन्होंन्हे बताया कि भगवान का वास सबका हृदय है और हृदय से ईश्वर को जानने के लिये ऐसे तत्वदर्शी महापुरुष का सन सानिध्य अपनाना होगा और ओम या राम नाम का जप करना होगा।यथार्थ गीता कैम्प मे श्री तुलसी महाराज के सौजन्य से सभी कार्यभार हो रहा है जिसमे आगन्तुक संतो मे श्री आशीष महाराज,श्री सोहम महाराज, श्री पप्पू महाराज, श्री राकेश महाराज, श्री राजेश्वरानन्द महाराज, श्री मोनी महाराज, श्री जयप्रकाश महाराज,श्री सनेही महाराज,श्री बद्री विशाल बाबा सहित इत्यादि संत हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ