नेचुरल एक्टिंग बॉलीवुड फिल्मों की डिमांड है-प्रमोद चतुर्वेदी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नेचुरल एक्टिंग बॉलीवुड फिल्मों की डिमांड है-प्रमोद चतुर्वेदी



नगर के कलाकार का सिनेमा घर मे हुआ स्वागत

सिहोरा
जब तहसील के एक कलाकार ने गांव से निकलकर फिल्मों में नाम कमाना शुरू किया तो लोगों ने उनकी प्रतिभा को छोटू महाराज सिनेमा में देखा और उनका सिनेमाघर में ही स्वागत किया गया । जिनका रोल वर्तमान में रिलीज हुई फ़िल्म बेबी जॉन में भी देखा गया है। यह उपलब्धि जिले के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है जिसमे एक छोटे और सुविधा विहीन गांव के प्रमोद चतुर्वेदी ने वो कर दिया है जो लोग कल्पना मात्र करके छोड़ देते हैं जिससे युवाओं को भी प्रेरणा मिल रही हैं वही युवाओं को सफलता पाने के लिए जिज्ञासा भर रहे हैं। 
      सिहोरा के ग्राम अगरिया निवासी प्रमोद चतुर्वेदी ने दिल के सपनों को साकार कर दिखाया है। उन्हें बचपन से जहां लेखनी का शौक था वहीं साथ ही साथ रामलीला में भी बचपन से अभिनय की शुरुआत हो चुकी थी।
प्रमोद ने अभिनय के रंग बिखेरते हुए प्रख्यात निर्देशक इकबाल दुरानी के निर्देशन में भी काम किया है। तो वहीं साथ में साहित्य यात्रा और पत्रकारिता भी करते रहे । आईडियल फिल्म मेकर, हैदराबाद के बैनर तले बनी फिल्म नरकासुर में एक अहम किरदार किया है जिसके निर्देशक सेवेस्टिन नोह अकोष्टा है। जबकि बियोंड स्टूडियो के बैनर तले बनी फिल्म आदि अनंता में प्रमोद चतुर्वेदी ने अभिनय भी किया और फिल्म के तीन गाने लिखकर गीतकार में रूप में भी शुरुआत की है।
प्रमोद ने बताया कि निर्देशकों को उनका इमोशनल सीन में उम्दा अभिनय करना पसंद आता है। फिल्म नरकासुर में शूटिंग में बेटी के निधन पर पिता को रोने के लिए ग्लिसरीन दी जा रही है। उसमे प्रमोद ने मना करते हुए सीन को महसूस कर ओरिजनल एक्टिंग की। प्रमोद वेबसीरीज गांठ जमनापार में जब्बार का रोल भी कर चुके हैं। प्रमोद कहते हैं उन्हें नेचुरल अदाकारी पसंद है। हर फिल्म में ऐसी ही अदाकारी उनकी अब पहचान बन रही है। वहीं अमिताभ बच्चन अभिनीत फ़िल्म भूतनाथ के निर्देशक विवेक शर्मा जो एक प्रतिभाशाली फिल्म मेकर हैं उन्होंने भी प्रमोद के अभिनय की सराहना की व अच्छे कैरियर के लिए आशीर्वाद दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ