देवांश पांडेय बने भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल,लगा बधाइयों का ताँता,सीधी जिले का नाम हुआ रोशन
सीधी -
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सगौनी निवासी राकेश पांडेय के छोटे पुत्र देवांश पाण्डेय ने संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित यू पी एस सी मे संयुक्त रक्षा सेवा की परीक्षा पास भारतीय सेना के अधिकारी बनने में कामयाब हुए हैं श्री पाण्डेय ने लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर सीधी जिले का नाम रोशन किया है। ज्ञात हो की संघ लोक सेवा आयोग ने यू पी एस सी के माध्यम से संयुक्त रक्षा सेवा की परीक्षा 2024मे आयोजित किया था जिसमें रोल नंबर क्रमांक 0205014 में सीधी जिले के सगौनी निवासी देवांश पाण्डेय भी सम्मालित हुए व अच्छे अंकों से परीक्षा पास किये है संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा द्वारा जारी सूची में सरल क्रमांक 362 में उनको चयनित होना दर्शाया गया है देवांश के लेफ्टिनेंट कर्नल बनने की जानकारी आते ही पूरे क्षेत्र एवं जिले भर में खुशियों की लहर दौड़ गई है उनके माता -पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं देवांश के पिता राकेश पाण्डेय ने कहा कि यह सब हनुमान जी महाराज की कृपा और बालक के अटूट मेहनत की बदौलत कामयाबी हासिल हुई है देश की सेना में रहकर जो सेवा देश के लिए की जा सकती है वह किसी और माध्यम से करना थोड़ा मुश्किल होता है मेरी शुभकामनाएं है और अपेक्षा है की लगन मेहनत और ईमानदारी से देश की सेवा कर जिला गांव परिवार समाज का नाम रोशन करते रहे।चुरहट के पूर्व विधायक शरदेंदु तिवारी, कपुरी पंचायत के उपसरपंच सोमूप्रशांत पांडेय,जयराम शुक्ला,हनुमान मंदिर के पुजारी हनुमान प्रसाद मिश्रा,समाजसेवी बैजनाथ पांडेय,सुरेश पांडेय,भास्कर पांडेय,विनीत द्विवेदी,शंकरदयाल गौतम, सूर्यमणि पांडेय,विकास पांडेय (गुड्डा भैया )मनीष पांडेय,देवेन्द्र शुक्ला,लालू शुक्ला, राजेश गौतम, विनय पांडेय,सुधाकर द्विवेदी,पुनीत गौतम,अवनीश पांडेय, सहित गांव व क्षेत्र एवं जिले भर के लोगों के द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए बधाई शुभकामनायें प्रेषित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ