इंजिनियर संघ के ज्ञापन का निराकरण करने धौहनी विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इंजिनियर संघ के ज्ञापन का निराकरण करने धौहनी विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र



इंजिनियर संघ के ज्ञापन का निराकरण करने धौहनी विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 


मझौली

म. प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन संघ भोपाल के दिशा निर्देशन मे जिला इकाई संघ सीधी द्वारा नियमितीकरण एवं अन्य मांगो को लेकर मंगलवार को मनरेगा समिति के जिला समन्वयक इंद्रलाल सिंह के नृतत्व मे संविदा उपयंत्री अमर सिंह,राघवेंद्र द्विवेदी, राकेश सिंह, रामकृष्ण उपाध्याय, अखिलेश मौर्या, सूरज सिंह किरार, प्रदीप द्विवेदी, प्रकाश सिंह परिहार, दिलीप तिवारी सहित अन्य ने धौहनी विधायक के निज निवास पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम धौहनी विधायक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पत्र को प्रमुखता से संज्ञान मे लेते हुए धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने मांगो के निराकरण के संबंध मे मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है विधायक ने पत्र मे उल्लेख किया है की म. प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोशिएशन भोपाल की इकाई सीधी द्वारा ज्ञापन पत्र मूलतः संलग्न है। जिसमे मनरेगा अंतर्गत संविदा पर कार्यरत उपयंत्रियों द्वारा विगत 12-18 वर्षो से शासन की समस्त योजनाओं मे निर्माण कार्यों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है लेकिन अपना कार्य पूर्ण निष्ठा से करने वाले संविदा उपयंत्री नियमित नही होने से अपने भविष्य के प्रति चिंतित हैं तथा नियमतीकरण की मांग कर रहे हैं। पूर्व मे भी इनको नियमित करने की कार्यवाही प्रारम्भ हुई थी लेकिन किन्ही कारणवश वह कार्यवाही पूर्ण नही हो सकी विधायक ने अपने पत्र के माध्यम से संविदा उपयंत्रियों को नियमित किये जाने हेतु निर्णय लेने का प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध किये हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ