बालीवाल टूर्नामेन्ट का आयोजन बघवार में 26 से

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बालीवाल टूर्नामेन्ट का आयोजन बघवार में 26 से




बालीवाल टूर्नामेन्ट का आयोजन बघवार में 26 से 



सीधी। विधानसभा क्षेत्र चुरहट के बघवार में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कुंवर अर्जुन सिंह स्मृति अखिल भारतीय बालीवाल टूर्नामेन्ट की स्वीकृति भारतीय एम्येचोर वालीबाल एसोसिएसन भोपाल ने दे दी है। बघवार स्टेडियम में बालीवाल टूर्नामेन्ट 2025 दिनाँक 26, 27 एवं 28 जनवरी को खेला जावेगा। अखिल भारतीय बालीवाल टूर्नामेन्ट कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया है कि विगत 2006 के बाद कई वर्षों तक कुंवर अर्जुन सिंह गोल्ड कप अखिल भारतीय बालीवाल प्रतियोगिता ग्राम बघवार में आयोजित की जाती रही है जिसे कुछ वर्षों तक बन्द करना पड़ा था। अब अजय सिंह राहुल की सहमति पर पुन: प्रारंभ किया जा रहा है जिसके पंजीयन के लिए आवेदन किया गया था जिसे मध्य प्रदेश एम्येचोर बालीवाल एसोसिएसन द्वारा स्वीकृत की गई है। श्री भदौरिया ने बताया है कि देश की नामी टीमें जिनका एमपीवी वाल एसोसिएसन द्वारा अंतिम चयन कर आमंत्रित किया जा रहा है। टूर्नामेन्ट कमेटी के सचिव प्रशान्त सिंह परिहार द्वारा बताया गया कि टूर्नामेन्ट के उपाध्यक्ष केडी सिंह, संभागीय अध्यक्ष पत्रकार संघ अखिलेश पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत रामपुर नैकिन एवं सुनील सिंह परिहार तथा समिति के सदस्यों द्वारा प्रतियोगिता की व्यवस्था फील्ड व आवासीय व्यवस्था की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए प्रथम बैठक आयोजित की जा चुकी है। अगली प्रबंध समिति की बैठक जल्द ही की जावेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ